
थैलेसीमिया पीड़ित महिला बनी स्वस्थ बच्ची की मां (फोटो: पत्रिका)
Thalassemia Patient Gave Birth: थैलेसीमिया पीड़ित महिला की ओर से स्वस्थ कन्या को जन्म देने को लेकर थैलेसीमिया पीड़ित परिवारों, सोसायटी पदाधिकारियों के साथ चिकित्सकों में भी खुशी की लहर दौड़ आई। अजमेर संभाग में पिछले ढाई साल में यह दूसरा प्रसव है जब किसी थैलेसीमिया पीड़ित महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
नवजात में थैलेसीमिया रोग के कोई लक्षण नहीं है। अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अन्तर्गत रजिस्टर्ड थैलेसीमिया पीडित एवं नागौर जिले की रोहण्डी परबतसर निवासी एक महिला ने 7 जुलाई को राजकीय जनाना अस्पताल अजमेर में स्वस्थ बेटी को जन्म दिया। सिजेरियन प्रसव के बाद प्रसूता का स्वास्थ्य भी ठीक है।
सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि अजमेर संभाग में यह दूसरी बार थैलेसिमिक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इससे पूर्व 24 मार्च 2024 को भी एक थैलेसीमिया पीड़ित महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया गया था। दोनों प्रसव विभागाध्यक्ष डॉ. दीपाली जैन की देखरेख में हुए। इस दौरान सोसायटी की ओर से प्रसूता, चिकित्सकों का मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई।
चिकित्सकों की टीम में ये रहे शामिल: प्रोफेसर डॉ. उर्वशी प्रोफेसर, डॉ. पी.एम. यादव, डॉ. नेहा यादव, डॉ. सुकृति, डॉ. एकता यादव, डॉ. अंकित, डॉ. काम्या, डॉ. किरण, डॉ. अंकिता, डॉ. प्रदीप, डॉ. दया टीम में शामिल रहे।
Updated on:
10 Jul 2025 08:22 am
Published on:
10 Jul 2025 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
