19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cm visit : बच्चे बनें घूंघट प्रथा समेत व्यसन मुक्ति में भागीदार

अजमेर में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, बच्चों की बात माता-पिता ही नहीं समाज भी सुनता है

2 min read
Google source verification
Cm visit : बच्चे बनें घूंघट प्रथा समेत व्यसन मुक्ति में भागीदार

Cm visit : बच्चे बनें घूंघट प्रथा समेत व्यसन मुक्ति में भागीदार

अजमेर.

घूंघट प्रथा, पर्यावरण प्रदूषण शराब समेत अन्य व्यसनों के खात्मे में बच्चों को अहम भूमिका निभानी होगी, क्योंकि बच्चों की बात न सिर्फ माता-पिता बल्कि समाज भी सुनता है। यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार जवाहर रंगमंच पर बाल अधिकार सप्ताह के तहत राज्य स्तरीय बाल संगम कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। कई ताकतें देश में सौहार्द खराब कर भय और अविश्वास का माहौल तैयार करने में जुटी हैं। एेसे में बच्चों को संचार क्रान्ति का सदुपयोग कर देश के नवनिर्माण में सहयोग देना होगा।

उन्होंने कहा कि देश पं. जवाहर लाल नेहरू की 130 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। नेहरूजी के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के चलते ही देश तेजी से विकास कर सका। मुख्यमंत्री गहलोत ने संचार क्रान्ति के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी याद किया।

उन्होंने घूंघट प्रथा को महिलाओं पर जुल्म बताते हुए महिला आरक्षण की वकालत की। उन्होंने कहा कि सरकार बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिलाएगी। इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल ने कहा कि राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां बच्चों के अधिकारों के लिए आयोग बना है।

उन्होंने कहा कि राजकीय बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दो साल तक स्थायी फंड देना भी तय किया गया है। पूर्व में अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास को 2000 रुपए दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपए किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि पुस्तकालयों में गांधी साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे युवा राष्ट्र निर्माण में प्रभावी भूमिका निभा सकें।

रिमोट के जरिए उद्घाटन, मेधावियों का सम्मान

कार्यक्रम में अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर के कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का रिमोट के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत ने उद्घाटन किया।

इस दौरान राजकीय बाल देखरेख संस्थानाओं के सृदृढ़ीकरण में योगदान करने वाले भामाशाहों और बाल देखरेख संस्थानों के मेधावी बालक-बालिकाओं का सम्मान किया गया। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने 2 से 9 अक्टूबर तक मनाए गए गांधी जयंती सप्ताह एवं पुष्कर मेले पर कॉफी टेबल बुक मुख्यमंत्री गहलोत को भेंट की।

कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, खान एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद भाया, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख मंचासीन रहे।