
महिला मरीज का ऑपरेशन करते चिकित्सक।
अजमेर. रेलवे अस्पताल में अब गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों की भी सफलतापूर्वक सर्जरी की जा सकती है। ऐसे ही एक मरीज की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। लोको वर्कशॉप से सेवानिवृत्त खलासी राम सिंह की पत्नी प्रेमलता (65) 3 महीने पहले घर में गिरने से चलने-फि रने में असमर्थ हो गई। वह गंभीर हृदय रोग, हाइपोथायरायड, लकवा और एनीमिया जैसी बीमारियों से भी ग्रस्त थी। ब्यावर रोड स्थित रेलवे अस्पताल अजमेर में भर्ती कराने के बाद उसकी जांच में पाया गया कि उसे बाएं एसिटाबुलम में ऑस्टियो आर्थराइटिस के साथ बायें कूल्हे के जोड़ में फ्रेक्चर है। डॉ. राजकुमार मीणा व उनकी टीम द्वारा गंभीर रोगों से ग्रस्त होने के बावजूद मंगलवार को रेलवे अस्पताल में उनकी टोटल हिप जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी सफ लतापूर्वक की।
डॉ. प्रिया ने रोगी को सर्जरी और पोस्ट सर्जरी दर्द प्रबंधन के लिए लगातार स्पाइनल एपिड्यूरल एनेस्थेसिया दिया। ऐसे मरीजों को सामान्य एनेस्थिया नहीं दिया जाता। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा और अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी.सी. मीणा के प्रयासों के फ लस्वरूप डॉ. राजकुमार मीणा व उनकी टीम ने रेलवे अस्पताल अजमेर में हाई रिस्क रोगी की टोटल हिप जॉइंट सर्जरी की उपलब्धि हासिल की है।
Published on:
20 Nov 2019 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
