Festive March: होली से शुरू होगी त्यौंहारों की धूम
यह माह ऋतु परिवर्तन के लिहाज से भी अहम होता है। धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने लगती है।

अजमेर. मार्च से व्रत-त्यौंहारों की धूम शुरू हो जाएगी। पूरे महीने विभिन्न त्यौंहार, व्रत-उपवास और अन्य धर्मों के कार्यक्रम होंगे। ऋतु परिवर्तन के साथ खान-पान और पहनावा में बदलाव होगा। वैवाहिक कार्यक्रम भी होंगे।
Read More:संगीनों के साए में शांति और सद्भाव का संदेश लाया पाक जत्था
8 मार्च को फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा पर होलिका दहन होगा। 9 मार्च से चैत्र महीने की शुरुआत होगी। इस दिन धूलंडीपर्व मनाया जाएगा। लोग एकदूसरे को रंगों से सराबोर करेंगे। घरों में मिठाई-पकवान बनाए जाएंगे। चैत्र में पूरे महीने तक त्यौंहार, व्रत-उपवास मेले और वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा। यह माह ऋतु परिवर्तन के लिहाज से भी अहम होता है। धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने लगती है।
Read More:Urs-2020 पाक जायरीन को नियम बताए, पालना की दी हिदायत
Read More:RPSC: अगर कॉपी में लिखी गलत बात, कॅरियर हो जाएगा चौपट
होंगे वैवाहिक कार्यक्रम भी
मार्च यानि चैत्र माह में वैवाहिक कार्यक्रम भी होंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार 10,11 मार्च को विवाह मुर्हूत बताए गए हैं। इनके अलावा व्यापार प्रारंभ, गृह/ आवास के मुर्हूत भी हैं। चैत्र के बाद वैशाख माह यानि अप्रेल में भी विवाह, व्यापार, आवास और अन्य मुर्हूत आएंगे। इसके बाद अप्रेल में रामनवमी, महावीर जयंती और अन्य पर्व आएंगे।
Read More: दो ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद लगी भयंकर आग, एक किलोमीटर लंबा जाम लगा
Read More:URS 2020 : जायरीन ने जुमे की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन और खुशहाली की दुआ
यह आएंगे त्यौंहार-पर्व
15 मार्च-शीतला सप्तमी
18 मार्च-दशा माता व्रत
19 मार्च-पाप मोचनी एकादशी
25 मार्च-चैत्र नवरात्र, चेटीचंड, गुड़ी पड़वा
26 मार्च-गणगौर सिंजारा
Read More:Urs 2020-संगीनों के साए में शांति और सद्भाव का संदेश लाया पाक जत्था
Read More:#svarnimbhaaratabhiyaan : देश भर से आए हजारों जायरीन ने ली स्वच्छता की शपथ
स्कूल को मिलेंगे विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक
अजमेर. माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल को विज्ञान विषय के 1167 वरिष्ठ शिक्षक मिलेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने टी.एस.पी. एवं नॉन टी.एस.पी. क्षेत्र के लिए आयोजित वरिष्ठ अध्यापक-विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों की मुख्य सूची जारी कर दी है। सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के जरिए बीते वर्ष 18 से 28 नवंबर के दौरान की गई थी। इसकेआधार पर अभ्यर्थियों का मुख्य सूची में चयन किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज