अजमेर के एक आश्रम के हॉस्टल में मासूम बालक के साथ दो अन्य नाबालिग बालकों की ओर से सामूहिक रूप से दुष्कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है।
अजमेर के पुष्कर में निकटवर्ती गनाहेडा गांव के एक आश्रम के हॉस्टल में निवासरत एक मासूम बालक के साथ वहीं पर रहने वाले उम्र में उससे बड़े दो अन्य नाबालिग बालकों की ओर से सामूहिक रूप से दुष्कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है। प्रकरण में पीड़ित बालक के परिजन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित बालक गनाहेड़ा गांव के आश्रम के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। रिपोर्ट में आरोप है कि आश्रम के ही हॉस्टल में रहकर उससे बड़ी कक्षा में पढ़ने वाले दो अन्य नाबालिग बालकों ने उसके साथ दुष्कृत्य किया।
घटना 16 जून व 17 जून की बताई जा रही है। बताया गया है कि पीड़ित छात्र की ओर से मामले की जानकारी देने के बाद उसके मामा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों छात्र पिछले एक साल से हॉस्टल में ही रहते बताए गए है। मामले की जांच उपअधीक्षक ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी को सौंपी गई है। गौरतलब है कि वर्तमान में इस आश्रम में कथा का आयोजन किया जा रहा है।
हमें घटना की जानकारी कल रात बारह बजे मिली थी। आश्रम में 14 छात्र वेद अध्ययन कर रहे हैं। ग्रीष्मावकाश के कारण अधिकांश अपने घरों को चले गए हैं। केवल तीन छात्र ही थे। घटना के बाद आरोपी दोनों छात्र आश्रम से सुबह ही भाग गए हैं। पीड़ित को उसके मामा ले गए है। ट्रस्टियों के साथ बैठक कर आश्रम में विद्यालय एवं हॉस्टल नहीं चलाने का निर्णय किया जाएगा।
-संत घनश्याम दास, आश्रम गनाहेड़ा