
राजस्थान की अनोखी नगर पालिका जहां 12 प्रत्याशियों को 10 वोट भी नहीं मिले
हिमांशु धवल
अजमेर. प्रदेश की सबसे छोटी नसीराबाद नगर पालिका के चुनाव में कई रोचक तथ्य सामने आ रहे हैं। यहां दो वार्डों में दो प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्हें एक भी वोट नहीं मिला। वहीं 12 प्रत्याशियों को 10 वोट भी नहीं मिले हैं। इसमें भी आठ महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
नसीराबाद नगर पालिका चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 54 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया। नगर पालिका चुनाव पहली बार होने और नगर पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने के कारण 23 महिलाएं चुनाव मैदान में उतरी। ऐसे में मंगलवार को आए परिणामों ने सबको चौंका दिया। इसमें 12 प्रत्याशी ऐसे हैं जो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इनमें भाजपा के 4, कांगे्रस के तीन और निर्दलीय 5 प्रत्याशी शामिल हैं।
इन्हें दस वोट भी नहीं मिले
नसीराबाद नगर पालिका चुनावों में वार्ड एक से भाजपा प्रत्याशी विशनदास को मात्र 5 वोट मिले। वार्ड 4 की कांग्रेस प्रत्याशी खुशबू खेराजानी को 2, वार्ड 5 के कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा शर्मा को 6, वार्ड 6 के कांग्रेस प्रत्याशी को 0, वार्ड 7 की निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाला मीना को 6, वार्ड 8 बीजेपी प्रत्याशी ममता वर्मा को 6, वार्ड 9 में बीजेपी प्रत्याशी को 5, वार्ड 11 में भाजपा प्रत्याशी लीना खेराजानी को 9, वार्ड 12 की निर्दलीय प्रत्याशी अनुसईया देवी को 3, वार्ड 15 के निर्दलीय प्रत्याशी चन्द्रपाल सिंह को 0 और वार्ड 20 से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम माहेश्वरी को 9 व निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार को 7 मत मिले है।
Published on:
20 Nov 2019 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
