अजमेर. शहर की बेटियां छुट्टियों आत्मरक्षा के गुर सीख रही है। धोलाभाटा मन्ना की हवेली में लाडो रानी को लक्ष्मी बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। सात दिन के इस शिविर में लाठी चलाना, जूडो और सेल्फ डिफेन्स के गुर सिखाए जाएंगे। रविवार को स्वामी अनादि सरस्वती ने शिविर का उद्घाटन किया।
नगर निम में नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली ने कहा कि लड़कियां बाहर दूसरे शहरों में पढ़ने जाती है। नौकरी व पढ़ाई के दौरान वह अकेली घूमती है। ऐसे में कभी कोई समस्या हो तो वह खुद अपना बचाव कर सके। ऑल इंडिया एंटी करप्शन व सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि आज के समय में सेल्फ डिफेन्स सीखना बहुत जरूरी है। शिविर में प्रशिक्षकों की ओर से उन्हें लाठी चलाना, कराटे सहित अन्य सिखाए जा रहे हैं। रविवार को दो सौ ज्यादा बेटियां व महिलाएं इसमें शामिल रही। इस दौरान बालक नाथ, मानसिंह वर्मा, गणपत किशोर, दीपक ग्वाला, देवीलाल सैनी, सी एस पासवान सहित अन्य ने व्यवस्थाएं संभाली।