अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu) में सोमवार अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम (आईसीसीसी) में प्रतिभागी विद्यार्थियों (students) ने गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तुतियों से दाद पाई। शानदार प्रस्तुतियों के बदौलत सोफिया कॉलेज (Sophia College) प्रथम रहा। जबकि दयानंद कॉलेज (Dayanand College) द्वितीय और मदस विश्वविद्यालय (Mds University) तृतीय रहा।
Watch More: Inter College Cultural Program : Classical dance देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक …….देखें