अजमेर .वरिष्ठ अध्यापक काउंसलिंग में आयोग की तरफ से पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। अभ्यर्थी जमीन या सीढ़ी पर बैठकर विस्तृत आवेदन पत्र, दस्तावेजों को व्यवस्थित करते दिखे। कोई कैंटीन तो कोई पेड़ के नीचे या कार में इंतजार करता नजर आया। आयोग ने पहले दिन 900 से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुला तो लिया पर व्यवस्थाएं नहीं होने अभ्यर्थी खासे परेशान नजर आए।
अध्यक्ष ने लिया जायजा
अभ्यर्थियों की परेशानी के बारे में पत्रिका ने आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती को अवगत कराया। इस पर उन्होंने काउंसलिंग स्थल का जायजा लेकर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।