18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध में अक्टूबर तक का ही पानी

पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक इंतजामों पर मंथन शुरू  

less than 1 minute read
Google source verification
बीसलपुर बांध में अक्टूबर तक का ही पानी

बीसलपुर बांध में अक्टूबर तक का ही पानी

अजमेर. मानसून राज्य में दस्तक देकर गायब हो गया है। इससे बीसलपुर बांध से जुड़े जिलों में पेयजल आपूर्ति को लेकर चिंता व्याप्त होती जा रही है।जलदाय विभाग की गणना के अनुसार बीसलपुर बांध में अक्टूबर तक का ही पानी उपलब्ध है। अगर इस मानसून में बांध में पर्याप्त पानी नहीं आता है तो पेयजल सप्लाई को लेकर परेशानी आ सकती है। इसको देखते हुए जलदाय विभाग ने पेयजल सप्लाई किस तरह व्यवस्थित रहे इसके लिए जरूरत के हिसाब से नए ट्यूबवैल खोदने, पहले से चल रहे टयूबवैल को स्वच्छ जलाशयों से जोडऩे के प्रस्ताव भेजने के निर्देश फील्ड इंजीनियरों को दिए हैं जिससे समय रहते प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जा सके। जलदाय अधिकारियों के अनुसार ट्यूबवैल व हैंडपंपों की चैकिंग के बाद इनमें पाई गई तकनीकी कमियों को पूरा किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप लगाने के प्रस्ताव मांगे गए हैं।