
बीसलपुर बांध में अक्टूबर तक का ही पानी
अजमेर. मानसून राज्य में दस्तक देकर गायब हो गया है। इससे बीसलपुर बांध से जुड़े जिलों में पेयजल आपूर्ति को लेकर चिंता व्याप्त होती जा रही है।जलदाय विभाग की गणना के अनुसार बीसलपुर बांध में अक्टूबर तक का ही पानी उपलब्ध है। अगर इस मानसून में बांध में पर्याप्त पानी नहीं आता है तो पेयजल सप्लाई को लेकर परेशानी आ सकती है। इसको देखते हुए जलदाय विभाग ने पेयजल सप्लाई किस तरह व्यवस्थित रहे इसके लिए जरूरत के हिसाब से नए ट्यूबवैल खोदने, पहले से चल रहे टयूबवैल को स्वच्छ जलाशयों से जोडऩे के प्रस्ताव भेजने के निर्देश फील्ड इंजीनियरों को दिए हैं जिससे समय रहते प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जा सके। जलदाय अधिकारियों के अनुसार ट्यूबवैल व हैंडपंपों की चैकिंग के बाद इनमें पाई गई तकनीकी कमियों को पूरा किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप लगाने के प्रस्ताव मांगे गए हैं।
Published on:
02 Jul 2021 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
