Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपनाई ऐसी ट्रिक, घर पहुंच गई पुलिस और ले गई थाने

Social Media Viral Video: वीडियो पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर आगरागेट सोनीजी की नसियां के पास रहने वाले कुनाल सांखला को पकड़ा। पूछताछ में उसने एयरगन होना कबूल किया।

2 min read
Google source verification

Ajmer News: सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बाइक पर एयरगन लहराते हुए चलने का वीडियो वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे बाइक और एयरगन जब्त की है।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि शनिवार शाम सोशल मीडिया पर एक युवक का आनासागर पुरानी चौपाटी पर बुलेट अपने दोस्तों के साथ चलते हुए फायर आर्म्स लहराने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस टीम ने अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज देखे तो बुलट सवार एक युवक आनासागर चौपाटी के पास सड़क पर खुलेआम गन लहराते हुए चल रहा था। उसके साथ में दो अन्य युवक मौजूद थे।

वीडियो पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर आगरागेट सोनीजी की नसियां के पास रहने वाले कुनाल सांखला को पकड़ा। पूछताछ में उसने एयरगन होना कबूल किया। पुलिस ने उसको शांतिभंग में गिरफ्तार कर निशानदेही पर एयरगन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की। पुलिस कार्रवाई में हैडकांस्टेबल पूसाराम, किशोर कुमार, सिपाही मोहनसिंह(विशेष योगदान) शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : AIR 1: हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचा NEET 2024 Topper, पुरस्कार में मिले 31 लाख रुपए, कई टॉपर्स को मिली बाइक

बढ़ाना चाहता था दोस्तों में रुतबा

एसपी ने बताया कि आरोपी कुनाल सांखला सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एयरगन लेकर अपने दोस्तो के साथ बुलेट बाइक पर पुरानी चौपाटी घूमने गया था। वह एयरगन हवा में लहराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस होना चाहता था ताकि सोशल मीडिया पर उसके फोलोअर बढ़ सकें और उसका उसके दोस्तों में रूतबा बढ़े।

‘माता-पिता भी रखें नजर’

एसपी ने बताया कि कुछ समय से देखने में आया है कि युवा अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे है। स्वयं फेमस होने के लिए गलत तरीके अपना रहे हैं। उन पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपराधियों के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट्स व उन पर टिप्पणी करने वाले लोगों की पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! राजस्थान में शीतकालीन अवकाश, अब 5 जनवरी से नहीं इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

साइबर टीम ऐसे लोगों पर बराबर नजर बनाए हुए है। इनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाही की जा रही है। माता-पिता भी बच्चों के सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी रखें। ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके व सामाजिक सौहार्द को नुकसान ना हो।