6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले! राजस्थान में शीतकालीन अवकाश, अब 5 जनवरी से नहीं इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश के अनुसार स्कूल 5 जनवरी को खुलने थे लेकिन उसके अगले दिन यानी 6 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती है। ऐसे में बच्चों की 13 दिन की छुट्टियां हो जाएगी और अब स्कूल 7 से खुलेंगे।

2 min read
Google source verification

Winter Vacation Extend For 1 Day: वैसे हर बार सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से शुरू होती थी और सात दिन बाद यानि 1 जनवरी को स्कूल खुल जाते थे। लेकिन इस बार स्कूलों में पूरे 12 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा और एक दिन और छुट्टी रहेगी। ऐसे में बच्चों की तो पूरे 13 दिन मौज रहेगी ही, साथ ही उनको अपने परिजनों के साथ घूमने-फिरने के भी ज्यादा दिन मिलेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के आदेश के बाद गत 25 दिसंबर से ही शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं, जो कि इस बार आगामी 5 जनवरी तक रहेंगे। जबकि 6 जनवरी को गुरु गोविंदसिंह जयंती के कारण विंटर वेकेशन के लिए विद्यार्थियों को एक दिन का अतिरिक्त अवकाश मिल जाएगा।

पालना नहीं तो होगी प्रभावी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जहां एक ओर प्रदेश में गत 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर विभाग को कई ऐसी शिकायतें भी मिलने लगी है, कि कई जगह निजी स्कूलों में सरकारी आदेश की अवहेलना की जा रही है और बच्चों को अभी भी स्कूल बुलाया जा रहा है। इसको लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सीताराम जाट की ओर से अब नए दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

यह भी पढ़ें : 13 जिलों में IMD का ALERT, कोल्ड डे और कोहरा बढ़ाएगा ठंड का प्रकोप, जानें जनवरी तक का Weather Forecast

इन निर्देशों में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश विभाग की ओर से जारी शिविरा कैलेण्डर के अनुसार ही किया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही यदि किसी भी गैर सरकारी विद्यालय की ओर से निर्धारित अवधि के अनुसार शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता या अवकाश के दौरान भी स्कूल खुले रखते हुए बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है, तो ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध राजस्थान गैर सरकारी संस्था अधिनियम 1989 व नियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार प्रभावी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Big Update: राजस्थान में लाखों लोगों का फिर बदलेगा पता, आधार और जनाधार में भी होगा संशोधन

निर्देशों की पालना के लिए कहा गया है —

शीतकालीन अवकाश को लेकर निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना को लेकर पंचायत समिति क्षेत्र के सभी निजी स्कूलों को भी पाबंद किया गया है। क्षेत्र में कहीं पर भी अवकाश के दौरान स्कूल संचालन व बच्चों को स्कूल बुलाने की शिकायत मिलने पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. नरेन्द्र कुमार नायल, आरपी, सीबीईओ ऑफिस, भोपालगढ़