13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में बिजली, पानी और निर्माण की व्यवस्था संभाल रहीं महिला अभियंता

घर-परिवार की जिम्मेदारी हो या नौकरी की, महिलाएं हर क्षेत्र में दो कदम आगे ही हैं। आभियांत्रिकी के क्षेत्र में भी महिलाएं परचम लहरा रही हैं। धौलपुर में विद्युत निगम, थर्मल पॉवर, पीएचईडी के साथ पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों में महिलाएं फील्ड और ऑफिस की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इंजीनियर्स डे की पूर्व संध्या पर राजस्थान पत्रिका ने ऐसी ही कुछ महिला इंजीनियर से बात की

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 15, 2022

जिले में बिजली, पानी और निर्माण की व्यवस्था संभाल रहीं महिला अभियंता

जिले में बिजली, पानी और निर्माण की व्यवस्था संभाल रहीं महिला अभियंता

धौलपुर. घर-परिवार की जिम्मेदारी हो या नौकरी की, महिलाएं हर क्षेत्र में दो कदम आगे ही हैं। आभियांत्रिकी के क्षेत्र में भी महिलाएं परचम लहरा रही हैं। धौलपुर में विद्युत निगम, थर्मल पॉवर, पीएचईडी के साथ पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों में महिलाएं फील्ड और ऑफिस की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इंजीनियर्स डे की पूर्व संध्या पर राजस्थान पत्रिका ने ऐसी ही कुछ महिला इंजीनियर से बात की

फोटो... विद्युत निगम में पूरी टीम

जिले में सर्वाधिक महिला इंजीनियर विद्युत निगम में कार्यरत हैं। धौलपुर कार्यालय में ही छह महिला इंजीनियर तैनात हैं। इनमें जेईएन विजिलेंस पूजा अग्रवाल, जेईएन एमएसटी किरण कुमारी, जेईएन एमएंडपी सृष्टि चौधरी, जेईएन प्रोटेक्शन रजनी मीना, जेईएन एसीएस सुमन कुमार तथा जेईएन डीडीयूजीजेवाई विभा चौहान शामिल हैं।

फोटो... पीडब्ल्यूडी में अकेले संभाला मोर्चा

जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग में अकेली महिला अभियंता के रूप में भावना राजपूत तैनात हैं। फिलहाल में सहायक अभियंता मनियां के पद पर नियुक्त हैं। भावना का कहना है कि महिला इंजीनियर होना एक बहुआयामी काम है। फील्ड वर्क, संवेदक, ऑफिस वर्क और परिवार के बीच सामन्जस्य बिठाना काफी चुनौतीपूर्ण है।

फोटो... पानी पिलाना पुण्य का काम

जलदाय विभाग में सहायक अभियंता ग्रामीण के पद पर तैनात दीक्षा सिंह का कहना है कि पुराने समय से ही प्यासों को पानी पिलाना पुण्य का काम माना गया है। महिला होने के नाते बिना पानी के घरों में होने वाली मुसीबत से वाकिफ हूं। ऐसे में प्रयास रहता है कि लोगों तक पानी पहुंचे।

फोटो... थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट में करीब 15 महिला इंजीनियर

धौलपुर स्थित थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट में करीब 15 महिला इंजीनियर कार्यरत हैं। इनमें कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक शामिल हैं। प्रोजेक्ट में एक्सईएन सारिका मित्तल, एईएन निशा झा, परबीन बानो, ऋतु अग्रवाल, श्वेता बघेल तथा जेईएन नाजनीन जहां शामिल हैं। फिलहाल कोयले की कमी के कारण थर्मल प्रोजेक्ट में काम बंद है। महिला इंजीनियर्स का कहना है कि यूनिट चलने पर सभी महिला इंजीनियर्स पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य करती हैं।

इसलिए मनाते हैं इंजीनियर्स डे

यह दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न से सम्मानित मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता है। उन्होंने देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। डॉ. एम विश्वेश्वरैया ने देश में कई बांध बनवाए थे। इनमें कृष्णराज सागर बांध, पुणे के खडक़वासला जलाशय में बांध और ग्वालियर में तिगरा बांध शामिल हैं। उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरकार ने उन्हें वर्ष 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया था। इसके साथ ही भारत सरकार ने साल 1968 में डॉ. विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि को ‘अभियंता दिवस’ घोषित किया था।