विश्व स्मरण दिवस : 20 नवम्बर शाम को सेवन वंडर्स से निकाला जाएगा कैंडल मार्च
विश्व स्मरण दिवस : 20 नवम्बर शाम को सेवन वंडर्स से निकाला जाएगा कैंडल मार्च
अजमेर. परिवहन विभाग नवम्बर के तीसरे रविवार 20 नवम्बर को विश्व स्मरण दिवस पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देगा। राज्य सरकार के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ व परिवहन विभाग की ओर से पीडि़त परिवार से सम्पर्क कर उनकी भागीदारी निभाएंगे, ताकि सड़क हादसों के पीडि़तों का दर्द देखकर लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए दुर्घटनाओं से बच सकें।
प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि 20 नवम्बर शाम 5 बजे गौरव पथ 7 वंडर्स पार्क से रीजनल कॉलेज नई चौपाटी तक सड़क दुर्घटनाओं मं मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजलि स्वरूप कैण्डल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद रीजनल कॉलेज चौपाटी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। यहां 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। यहां सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन मार्मिक अपील व श्रद्धांजलि गीत पेश करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ ही विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
अजमेर में 500 गंवाते हैं जान
राठौड़ ने बताया कि सालभर में देश में करीब डेढ़ लाख, प्रदेश में 10 हजार और अजमेर जिले में 500 लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के माध्यम से सड़क सुरक्षा व उसके हितों की जानकारी देते हुए सड़क नियमों एवं विनियमों पालना व दुर्घटना में घायलों की मदद करने में हिचकिचाहट नहीं करने का संकल्प दिलाया जाएगा।