
सेना के कमांडो की वेश में दरगाह में घुसा युवक!
अजमेर. सेना के कमांडो के वेश में एक संदिग्ध युवक बुधवार रात को दरगाह परिसर में दाखिल हो गया। उसने सैनिक की वर्दी के साथ पिस्टल कवर तक लगा रखा था। दरगाह कमेटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसको दबोच दरगाह थाना पुलिस के हवाले किया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
बुधवार रात करीब सवा 12 बजे दरगाह परिसर में शाहजानी मस्जिद के पास दरगाह कमेटी के सुरक्षाकर्मियों ने सेना के कमांडो के वेश में घूम रहे संदिग्ध युवक को दबोचा। युवक ने सेना के कमांडों की शर्ट, कैम्प, बेल्ट व उसमें पिस्टल कवर लगा रखा था। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सुरक्षाकर्मियों का शक गहरा गया। उन्होंने उसको निजाम गेट पर एएसआई नूर मोहम्मद के सुपुर्द कर दिया। थाने पर तलाशी में पुलिस की भी आंखें खुली रह गई। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि युवक ने अपनी पहचान यूपी रामपुर निवासी अब्दुल पठान के रूप में दी। पुलिस ने उसके परिजन से दूरभाष पर वार्ता की। जिसमें उन्होंने उसके मानसिक अवसाद में होना बताते हुए दरगाह जाने की बात कही। पुलिस देर रात तक युवक से पूछताछ करती रही।
बहनोई की है वर्दी
पड़ताल में सामने आया कि अब्दुल का बहनोई आर्मी में है। वह घर से निकलते हुए बहनोई की सेना की वर्दी ले आया। खास बात यह रही कि तलाशी में अब्दुल ने एक पेंट के ऊपर 6-7 पेंट पहन रखी थी। पुलिस आरोपी से पड़ताल में जुटी है।
Published on:
07 Nov 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
