15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव स्टोरी में ‘विलेन’ की इंट्री से परेशान शख्स ने किया ये ऐलान 

शख्स की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने पत्नी को खोज कर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Aug 23, 2016

 love story

love story

अलीगढ़।
एक शिक्षक ने अपनी पत्नी को खोजने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। इसके पीछे की कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन सबकुछ सच। इसमें प्रेमी-प्रेमिका, प्रेम-विवाह, मिलना-बिछुड़ना सब है। दरअसल, खैर के एक युवक को यहीं की युवती से प्रेम हो गया। दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली। ऑनर किलिंग का भय सताया तो अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई। फिर दोनों जुदा हो गए। अब इस कहानी में जो टि्वस्ट आया है, उसे जानकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। युवक ने पत्नी को खोज कर लाने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।


ये है पूरा मामला

थाना खैर क्षेत्र के निवासी शिक्षक सुशील कुमार शर्मा ने यहीं की एक युवती से मार्च 2015 को आर्य समाज मंदिर नोएडा में प्रेम विवाह किया था। इस शादी से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं थे। इसलिए नवदंपत्ति को जान का खतरा भी सताया। दंपत्ति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। न्यायालय से सुरक्षा मिलने के बाद सुशील कुमार अप्रैल 2016 को पत्नी संग अपने घर पहुंचा। इससे एक दिन पहले 22 अप्रैल को उसने आर्य समाज का प्रमाण पत्र, गाजियाबाद तहसील का विवाह प्रमाण पत्र, पत्नी का हस्त लिखित पत्र और हाईकोर्ट का प्रोटेक्शन लेटर डीएम, एसएसपी और खैर इंस्पेक्टर को पोस्ट किया ताकि सुरक्षा मिल सके।


पुलिस से मांगी मदद लेकिन सुनवाई नहीं

सुशील का आरोप है कि 24 अप्रैल को उसकी पत्नी के पिता, भाई उसके घर आए और यकीन दिलाया कि वे विधि-विधान से दोनों की शादी करा देंगे। इसी भरोसे पर सुशील ने अपनी पत्नी मंजू को उनके साथ जाने दिया। 26 अप्रैल को पत्नी ने सुशील को फोन कर बताया कि ये लोग जबरन उसकी दूसरी शादी कराना चाहते हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। इसके बाद सुशील ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब सुशील की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने पत्नी को खोज कर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान कर दिया।


देखें वीडियो-



ये भी पढ़ें

image