
मालपुरा . सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अब पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे।
मालपुरा .उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें पशु चिकित्साधिकारी अनिल परतानी ने बताया कि उपखण्ड की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अब पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायतों को भूमि का आवंटन करना होगा।उन्होंने बताया कि इनके भवन बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से बजट का आवंटन हो चुका है, लेकिन सीतारामपुरा, चावण्डिया, आंवड़ा, झाड़ली, चांदसेन, चबराना, डूंगरीखुर्द, लाम्बाहरिसिंह, लावा में ग्राम पंचायतों की ओर से भूमि का आवंटन नहीं किया गया।
इससे पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीओ ने विकास अधिकारी भूराराम बलाई को पट्टा वितरण शिविरों के दौरान पशु उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भूमि का आवंटन करने के निर्देश दिए। एडवोकेट कृष्णकान्त जैन ने सोडा ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव में विद्युत निगम की ओर से ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन नहीं देेने की शिकायत की।
इस पर सहायक अभियन्ता गिरेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्रावलियों के कुछ मामले न्यायालय में विचाराधीन होने से कनेक्शन जारी नहीं किए गए। उपखण्ड अधिकारी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक को पालनहार योजना में चिह्नित विद्यार्थियों के नाम ऑन लाइन करने को कहा। गर्मी में पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने व जल संकट के निदान के लिए जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता को निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
Published on:
24 Apr 2017 08:03 pm

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
