31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ को 406 करोड़ की सौगात देने कल आएंगे CM योगी आदित्यनाथ, जानें पूरा शेड्यूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगें। इस मौके पर वह शहर की जनता को 406 करोड़ की सौगात देंगे।

3 min read
Google source verification
cm_yogi_will_come_tomorrow_to_give_a_gift_of_406_crore_to_aligarh_know_the_schedule.png

अलीगढ़ को 406 करोड़ की सौगात देने कल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अपने दो दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वह 75 करोड़ रुपये से बने नगर निगम के हैबिटेट सेंटर समेत करीब 406 करोड़ की कुल 59 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। सीएम मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर से अपराह्न 03:45 बजे लोधा स्थित निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद कमिश्नरी में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही, जनप्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित 200 लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे, जिनसे मुख्यमंत्री रूबरू होंगे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम बृहस्पतिवार को जारी हो गया है, जिसके मुताबिक वह अलीगढ़ में रात्रि प्रवास समेत करीब 18 घंटे रुकेंगे। मुख्यमंत्री कल शनिवार को लखनऊ से मुरादाबाद पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए अपराह्न 03:45 बजे राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय पहुंचकर वहां के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद 04:15 बजे 38वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर पहुंचेंगे। यहां से 04:20 बजे कमिश्नरी/सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 04:25 बजे जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर सीएम कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शाम 05:30 बजे मुख्यमंत्री हैबिटेट सेंटर में विकास कार्यों एवं परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 06:20 से 06:45 बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे। शाम 07 बजे से प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़े - 17 अक्टूबर को अलीगढ़ में रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ, करोंड़ों की योजनाओं का देंगे तोहफा

अलीगढ़ में मुख्यमंत्री का ये पहला दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से एटा मलावन को प्रस्थान करेंगे। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं उनके आगमन को लेकर लोधा एवं 38वीं वाहिनी पीएसी के मैदान में हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। डीएम व एसएसपी समेत तमाम अफसरों द्वारा संभावित कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का जायजा लिया गया है और अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि भाजपा सरकार के 2.0 कार्यकाल में मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री का 13 अक्तूबर को आने का कार्यक्रम तय हुआ था, जो अपरिहार्य कारणों से टल गया था।

जनता को इन परियोजनाओं की सौगात

अलीगढ़ आने पर मुख्यमंत्री जिले की बड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं में शामिल राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के साथ डिफेंस कॉरिडोर एवं गभाना के अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का निरीक्षण करेंगे। इसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री हैबिटेट सेंटर, गंगा नदी पर बने सांकरा पुल, वाणिज्य कर कार्यालय, अलहदादपुर स्थित स्टेडियम, चार फ्लाईओवर, फोरलेन सड़क, कस्तूरबा आवासीय स्कूल भवन, पीपी मॉडल पर बनने वाले सारसौल सेटेलाइट बस अड्डा का शिलान्यास, स्मार्ट सिटी बसों के लोकार्पण, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन, बिजली, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर इन्हें करेंगे जनता को समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़े - ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी, कोर्ट ने सुनाया फैसला

अभी 59 परियोजनाओं की सूची तैयार

इसके अलावा मुख्यमंत्री ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, साथा चीनी मिल, क्वार्सी चौराहा, एटा चुंगी, सारसौल एवं सासनीगेट पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर निर्माण एवं रिंग रोड, खैर बाईपास निर्माण की घोषणा कर सकते हैं। जिले की छठवीं तहसील के रूप में अकराबाद के नाम की घोषणा करने के साथ ही कई करोड़ रुपये के विकास कार्यों की भी सौगात दे सकते हैं। निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अभी तक 59 परियोजनाओं की सूची तैयार हो चुकी है।

Story Loader