31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ शासन के आदेश पर एसडीएम खैर के नेतृत्व में सीओ ने 2 पेट्रोल पंप की जांच की, आपूर्ति विभाग टीम रही मौजूद

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर एसडीएम खैर संजय मिश्रा के द्वारा शासन के आदेशों के क्रम में अलीगढ़ जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा तहसील खैर क्षेत्र में लगे सभी कंपनी के पेट्रोल पंपों की एसडीएम संजय मिश्रा को जांच करने के आदेश दिए गए थे।

2 min read
Google source verification
aligarh.jpg

CO investigated 2 petrol pumps under the leadership of SDM Khair

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर एसडीएम खैर संजय मिश्रा के द्वारा शासन के आदेशों के क्रम में अलीगढ़ जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा तहसील खैर क्षेत्र में लगे सभी कंपनी के पेट्रोल पंपों की एसडीएम संजय मिश्रा को जांच करने के आदेश दिए गए थे। जिला अधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम में शामिल एसडीएम खैर के साथ आपूर्ति विभाग की टीम, बांट माप विभाग, कंपनी सेल्स ऑफिसर ने तहसील खैर स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कस्बा खैर सहित अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित अग्रवाल ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेट्रोल पंप पर लगी पेट्रोल डालने की मशीनों सहित 2 पेट्रोल पंपों की जांच की गई। एसडीएम द्वारा पेट्रोल पंपों की जांच किए जाने की रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रेषित की जाएगी।

पेट्रोल पंप मशीनों में गड़बड़ी पर डीएम ने लिया था संज्ञान

दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके में संचालित पेट्रोल पंप पर लगी मशीनों में गड़बड़ी कर पेट्रोल डीजल कम डालने और पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल टैंकों के अंदर तेल में मिलावट होने की क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई बार इसकी शिकायत आपूर्ति विभाग के अधिकारियों सहित डीएम से की गई थी। इस शिकायत पर डीएम ने स्वत संज्ञान लेते हुए पेट्रोल पंपों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। खैर एसडीएम संजय मिश्रा के द्वारा जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी खैर इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में तहसील खैर क्षेत्र में चलने वाले पेट्रोल पंप चेकिंग करने के लिए टीम का गठन किया गया था।

अलग-अलग टीमों के साथ चेकिंग

पेट्रोल पंपों की जांच करने के लिए गठित की गई टीम की कमान संभाल रहे एसडीएम संजय मिश्रा के द्वारा अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित 2 पेट्रोल पंपों पर अलग-अलग टीमों के साथ चेकिंग करने के लिए पहुंचे। अचानक पेट्रोल पंप पर चेकिंग करने के लिए पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस टीम को देख पेट्रोल पंप काम करने में जुटे कर्मचारियों और मालिकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम के साथ में मौजूद आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ बाट माप विभाग व अन्य कंपनी के सेल्स ऑफिसर ने प्रशासन के साथ मिलकर कस्बा खैर के अग्रवाल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल डालने की मशीनों की बारीकी से जांच करते हुए उनकी रीडिंग को भी चेक किया गया। इसके साथ ही दोनों पेट्रोल पंपों की जांच करने के बाद एसडीएम खैर के द्वारा पेट्रोल पंप की जांच रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रेषित की जाएगी।

Story Loader