19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बकायेदारों के नामों की सूची चौराहों पर चस्पा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशानुसार विद्युत विभाग अधिकारियों ने बड़े बकायेदार व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया ह

2 min read
Google source verification

image

Amit Sharma

Aug 10, 2017

अलीगढ़। बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है। शहर के प्रमुख चौराहों पर बकायेदारों के नाम की सूची चस्पा की जा रही है।उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देशानुसार विद्युत विभाग अधिकारियों ने बड़े बकायेदार व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। शहर के सासनी गेट सारसौल व क्वार्सी चौराहों पर बड़े बिजली बिल के बकायेदारों के नामों की सूची चस्पा की गई है।

पांच मंई तक दी थी छूट

एलमपुर बिजली सब स्टेशन के बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा की गई है। बिजली बकाएदारों की सूची सारसौल चौराहे और तहसील कोल पर भी सूची लगाई गई है। बिजली विभाग ने बकाएदारों को पांच मई तक बिजली का बिल जमा करने की आखिरी डेट दी गई थी, लेकिन अभी तक बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया गया है।इन सभी उपभोक्ताओं को नोटिस भी भेजे गये हैं।

भू-राजस्व से वसूली की जाएगी

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेश पर विभाग ने कहा है कि यदि बकाएदार एक महीने के अंदर बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं तो भू-राजस्व से वसूली की जाएगी। अधीशाषी अभियंता एसबी पाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का साफ निर्देश है कि बड़े बकायेदारों व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएं। सूचना देने के बाद भी वह बिल नहीं जमा कर रहे हैं, इसलिए उनका नाम चौराहों पर चस्पा किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री का निर्देश

बता दें कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बिजली बकाएदारों को राहत देने के लिए ब्याज में छूट देते हुए बिजली बिल जमा करने की योजना चलाई थी। लेकिन इस योजना की अवधि खत्म होने के बाद भी कई बड़े बकाएदारों ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है। बीती सात तारीख को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अलीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े बकाएदारों के नाम लिख कर शहर के चौराहे पर लगा दिए जाएं। इसी आदेश के बाद अब बकाएदारों की सूची चस्पा की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image