15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पत्नी का साबुन लगाना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने कर दी पुलिस कंप्लेंड… थाने में नोकझोंक के बाद हुई खातिरदारी

अलीगढ़ में एक पति का पत्नी से मामूली बात पर विवाद हो गया। बात बस इतनी सी थी कि पति ने पत्नी का साबुन लगा लिया। दोनों में नोकझोंक के बाद मारपीट हो गई। मामला पुलिस तक पहुंच गया।

AI Generated Image

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक पत्नी के साबुन से नहाने पर पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने पुलिस को बुला लिया। आरोप है कि पुलिस ने घर पहुंचकर पति को न सिर्फ थप्पड़ मारे, बल्कि उसे चौकी ले जाकर डंडे से भी पीटा, जिससे उसकी उंगली में चोट आई है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक का विवाह 13 वर्ष पहले हुआ था और वह गांव में रहकर खेती करता है। शुक्रवार को वह घर के बाथरूम में नहा रहा था और अनजाने में उसने पत्नी का रखा साबुन इस्तेमाल कर लिया। जैसे ही पत्नी को इस बात का पता चला, वह आगबबूला हो गई और पति को खरी-खोटी सुनाने लगी। पति ने भी पलटकर पत्नी को डांट दिया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई।

पुलिस पर मारपीट का आरोप

बढ़ते झगड़े की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पति का गुस्सा और बढ़ गया और उसने पुलिसकर्मियों से कथित तौर पर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान एक सिपाही ने युवक को कई थप्पड़ मार दिए। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर चौकी ले गई, जहां उसकी डंडे से पिटाई की गई, जिससे उसकी उंगली में चोट लग गई।

पुलिस ने पति-पत्नी का कराया मेडिकल

पुलिस ने पति और पत्नी दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया और पति को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। पति ने पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, क्षेत्राधिकारी (सीओ) सर्वम सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। महिला के अनुसार, उसके पति को जल्द गुस्सा आ जाता है और उसका पहले भी इलाज चला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।