30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर प्रदेश, इन जिलों में पारा 45 डिग्री के पार, कब होगी बारिश?

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी से तप रहा है। पूरब से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक लू और तापमान का कहर जारी है। सोमवार को पूरे प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। जानिए प्रदेश में कब से शुरू होगा बारिश का सिलसिला।

less than 1 minute read
Google source verification
PC: AI

PC: AI

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के करीब 22 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया, जबकि दो जिलों में यह आंकड़ा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। बुंदेलखंड, आगरा मंडल और एनसीआर से सटे जिले प्रचंड गर्मी और लू की सीधी चपेट में हैं।

कई स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी

मंगलवार के लिए भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी में आगरा, झांसी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर जैसे जिलों को शामिल किया गया है। इन इलाकों में लू के थपेड़े और झुलसाने वाली गर्मी का असर बना रहेगा। वहीं पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के लगभग 14 जिलों में रातें भी बेहद गर्म रहेंगी, जिन्हें "वार्म नाइट" श्रेणी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: ‘सपा डूबता जहाज है, और…’, कौशांबी मामले में अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार

इसके अलावा, एनसीआर और पश्चिमी यूपी के करीब 25 जिलों में लू चलने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह गर्मी का यह कहर लगातार बना रह सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

11 जून के बाद मिल सकती है राहत

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राहत की उम्मीद 11 जून के बाद है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से पूर्वांचल और अन्य हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी शुरू हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 11 जून को हल्की से मध्यम बारिश, जबकि 12 और 13 जून को कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है।