31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMU की बीटेक प्रवेश परीक्षा में अतरौली के जतिन वार्ष्णेय रहे टॉपर

अतरौली निवासी जतिन वार्ष्णेय ने एएमयू की बीटेक प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Shrama

May 11, 2016

AMU Entrance Exam

AMU Entrance Exam

अलीगढ़।
एएमयू प्रशासन ने बुधवार को बीटेक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ जिले अतरौली निवासी जतिन वार्ष्णेय ने पहला स्थान पाया है। जतिन वार्ष्णेय की इस कामयाबी पर राजस्थान राज्यपाल की पुत्रवधू और पूर्व भाजपा विधायिका प्रेमलता वर्मा और सांसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया समेत कई लोगों ने परिवारीजनों को शुभकामनाएं दी हैं।


निजी बस संचालक हैं पिता

एएमयू की बीटेक प्रवेश परीक्षा में प्रथम रैंक पाने वाले छात्र जतिन वार्ष्णेय मूल रूप से उमराव गंज अतरौली के रहने वाले हैं। वर्तमान में उनका परिवार क्वार्सी इलाके के स्वर्ण जयंती नगर में रहता है। पिता विनीत वार्ष्णेय प्रॉपर्टी डीलर हैं और वह निजी बस संचालक भी हैं। बेटे की इस सफलता पर परिवार बेहद खुश है।


आईआईटी एडवांस प्रवेश परीक्षा है लक्ष्य

एएमयू की बीटेक प्रवेश परीक्षा में प्रथम रैंक पाने वाले जतिन वार्ष्णेय ने आईआईटी मेन प्रवेश परीक्षा भी पास कर ली थी उसने उनकी २५० वी रैंक रही। जतिन वार्ष्णेय ने बताया कि उन्हें अच्छे परिणाम की उम्मीद थी, लेकिन प्रथम रैंक की खबर सुनकर वह काफी उत्साहित हैं। उनका लक्ष्य अब २२ मई को होने वाली आईआईटी एडवांस की प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है।


परिवार में मां-बहिन रही प्रेरणाश्रोत

जतिन वार्ष्णेय ने बताया कि एएमयू के परिणाम की खबर सुनकर परिवार के लोग काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बहिन नोएडा में बीटेक कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही हैं। तैयारी में उनका सहयोग और माता पिता का प्यार काफी मिला है।


बधाई देने वालों का लगा तांता

एएमयू बीटेक प्रवेश परीक्षा के नतीजे आने पर जैसे ही जतिन वार्ष्णेय के प्रथम आने की जानकारी मिली वैसे ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। खुद उन्हें बधाई देने राजस्थान के राज्यपाल और पूर्व मुख़्यमंत्री कल्याणसिंह की पुत्रवधु प्रेमलता वर्मा उनके घर पहुंचीं। खुद एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने फ़ोन पर जतिन वार्ष्णेय के पिता को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader