scriptLok Sabha Election 2024: बसपा से क्यों बढ़ा पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते का प्रेम? अलीगढ़ में फिसली जुबान | Kalyan Singh grandson Sandeep Singh told his party BSP counted achievements BJP in Aligarh | Patrika News
अलीगढ़

Lok Sabha Election 2024: बसपा से क्यों बढ़ा पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते का प्रेम? अलीगढ़ में फिसली जुबान

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पूर्व सीएम कल्याण स‌िंह के पोते संदीप सिंह ने बसपा को अपनी पार्टी बता ‌दिया। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच संदीप सिंह का बयान चर्चा का विषय बन गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

अलीगढ़Apr 04, 2024 / 09:01 am

Vishnu Bajpai

up_politics.jpg

Lok Sabha Election 2024 UP

Lok Sabha Election 2024 UP: उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पूर्व सीएम कल्याण स‌िंह के पोते संदीप सिंह का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। अलीगढ़ में भाजपा की उपलब्धियां बताते-बताते उनकी जुबान फिसल गई। इस दौरान उन्होंने बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी को अपनी पार्टी कह दिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वह भाजपा को भूल गए और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को अपनी पार्टी बता बैठे। जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। संदीप सिंह मंगलवार को भाजपा की उपलब्धियां गिनाने के लिए अलीगढ़ पहुंचे थे।

इस दौरान मीडिया ने और पूर्व सीएम कल्याण स‌िंह के पोते संदीप सिंह से पार्टी बदल रहे नेताओं के बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में संदीप सिंह ने कहा “दरअसल, मुझे नहीं लगता कि इस तरह की किसी भी खबर या जॉइनिंग से हमारी बहुजन समाज पार्टी पर कोई फर्क पड़ता है।”
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के लिए चुनौती बनेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य? सियासत में अपने गुरु को मात देकर आगे बढ़े ये नेता

उन्होंने आगे कहा “पार्टी के साथ ही हम सब लोगों पर, हमारे संगठन या लोकसभा चुनाव पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। जहां तक आप जिस शख्स की बात कर रहे हैं, वो भारतीय जनता पार्टी में किसी दायित्व पर नहीं थे। मुझे लगता है कि हम सब मिलकर, हमारा पूरा परिवार, भारतीय जनता पार्टी का परिवार मिलकर चुनाव लड़ेगा।”

Home / Aligarh / Lok Sabha Election 2024: बसपा से क्यों बढ़ा पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते का प्रेम? अलीगढ़ में फिसली जुबान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो