
Sai parikrama
अलीगढ़। सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल पर तीन दिवसीय 15वें साई परिक्रमा महोत्सव शुरू हो गया है। बसंत पंचमी पर सैकड़ों महिला-पुरुष साई भक्तों ने अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया। बाबा के मंदिर की 108 परिक्रमा लगाईं। अत्यधिक भीड़ के बावजूद पुलिस कर्मियों व स्वयंसेवकों की वजह से व्यवस्था नियंत्रित रही। गुरुवार 30 जनवरी को संभावित सर्वाधिक भक्तों के रैले को लेकर व्यवस्थाओं को और चौकस कर दिया गया है।
साई नाथ तेरे हजारों हाथ
परिक्रमा मार्ग में पुलिस, सीसीटीवी कैमरों व स्वयंसेवकों की सुरक्षा के बीच भक्तों ने बुधवार को मंदिर में चल रहे भजनों के साथ बाबा के जयकारे लगाते हुए 108 परिक्रमा लगाई। सारा वातावरण बंसती रंग में रंगा हुआ था। माथे पर पीला चन्दन, गले में पीली साई नाम की चादर, पूरा माहौल भक्ति से सराबोर नजर आ रहा था। बुधवार को पूरा मंदिर परिसर साईं के भजनों ‘साई नाथ तेरे हजारों हाथ..., शिरड़ी वाले साई बाबा आया है तेरे दर पर सवाली.... जैसे भजनों से गूंज रहा था।
72 घंटे की परिक्रमा
मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल व सचिव राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर की 108 परिक्रमा गोवर्धन की सात कोस की परिक्रमा के बराबर है। भक्त उसी आस्था और विश्वास के साथ यहां निरन्तर 72 घंटों तक चल रही परिक्रमा में परिक्रमा दे रहे हैं। प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि मंदिर समिति, मानव उपकार संस्था व स्वयंसेवकों के द्वारा 72 घंटों तक चलने वाली साई परिक्रमा के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रूप से देखा जा रहा है।
चिकित्सा शिविर लगाया
एक्सचेंज काउन्टर की व्यवस्थायें रमेश चन्द्र अग्रवाल, गिरीश गोविल व प्रदीप कुमार अग्रवाल देखने में जुटे रहे। मेडिकल कैम्प में साई आयुर्वेदिक मेडीकल कॉलेज व डॉ. विनोद टंडेला द्वारा सेवायें दी जा रही हैं। साई परिक्रमा महोत्सव के द्वितीय दिन व्यवस्थाओं में श्रीकिशन अग्रवाल, विष्णु कुमार बंटी, रमन गोयल, राकेश बतरा, नितिन जिन्दल, राजा राजानी, ललित प्रकाश बंबई, ओमेन्द्र माहेश्वरी, कमल गुप्ता, रवि प्रकाश अग्रवाल, अशोक गोल्डी, सचिन पंडित, हरे कृष्ण मुरारी, अतुल भटनागर, रोहित कोचर, गिर्राज शर्मा, सूवेदार सिंह आदि जुटे रहे।
Published on:
30 Jan 2020 10:41 am

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
