
bus
अलीगढ़। जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गभाना में एक ट्रक और रोडवेज बस की ऐसी भिड़त हुई कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के परखच्चे उड़ गए। आवाज सुनकर लोग वहां इकट्ठे हो गए। इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं।
फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी बस
फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से 60 सवारियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई थी। करीब दो से ढाई बजे बस गभाना में हाइवे पर बरौली मोड़ के पास पहुंची तभी ट्रक से उसकी भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए।
चालक और परिचालक हुए फरार
बस में बैठी सवारियों ने बताया कि अलीगढ़ से पहले चालक ने एक ढाबे पर गाड़ी रोकी थी, वहां ड्राइवर और कंडक्टर ने जमकर शराब पी। उसके बाद से ड्राइवर बहुत लापरवाही से गाड़ी चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार कराया और उन्हें दूसरी बस से रवाना किया।
ये हुए घायल
इस हादसे में माधवराम, उनकी पत्नी महादेवी निवासी हरदोई, राजू मैनपुरी, परमिका बलीपुर फर्रुखाबाद, योगेंद्र सितमनपुर फर्रुखाबाद, अनीता व उनका बेटा रूबल शाहदरा, दिल्ली, सियावती, हरिश्चंद्र, विकास, संजय, सत्यम, अजीत कुमार, संगीता, नरेश, ममता, अनीता, गोविंद, पुष्पेंद्र, सत्येंद्र प्रशांत, अनूप, पिंकू, रीना, अमित समस्त निवासीगण नबाबगंज, फर्रुखाबाद समेत तीस लोग घायल हो गए।
Published on:
18 Aug 2018 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
