9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में शराब पीकर रोडवेज बस चला रहा था ड्राइवर, हुई ऐसी टक्कर कि उड़ गए बस के परखच्चे, 30 लोग घायल

फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस थी। 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई थी। रास्ते में ढाबे पर गाड़ी रोककर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने पी थी शराब।

2 min read
Google source verification
bus

bus

अलीगढ़। जिले में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गभाना में एक ट्रक और रोडवेज बस की ऐसी भिड़त हुई कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के परखच्चे उड़ गए। आवाज सुनकर लोग वहां इकट्ठे हो गए। इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं।

Must Read - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पहले हेमा मालिनी ने खोला था उनके जीवन का बड़ा राज

फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी बस
फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से 60 सवारियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई थी। करीब दो से ढाई बजे बस गभाना में हाइवे पर बरौली मोड़ के पास पहुंची तभी ट्रक से उसकी भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए।

चालक और परिचालक हुए फरार
बस में बैठी सवारियों ने बताया कि अलीगढ़ से पहले चालक ने एक ढाबे पर गाड़ी रोकी थी, वहां ड्राइवर और कंडक्टर ने जमकर शराब पी। उसके बाद से ड्राइवर बहुत लापरवाही से गाड़ी चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का उपचार कराया और उन्हें दूसरी बस से रवाना किया।

Read it - जानिए क्यों सावन के महीने में खायी जाती है फैनी और घेवर

ये हुए घायल
इस हादसे में माधवराम, उनकी पत्नी महादेवी निवासी हरदोई, राजू मैनपुरी, परमिका बलीपुर फर्रुखाबाद, योगेंद्र सितमनपुर फर्रुखाबाद, अनीता व उनका बेटा रूबल शाहदरा, दिल्ली, सियावती, हरिश्चंद्र, विकास, संजय, सत्यम, अजीत कुमार, संगीता, नरेश, ममता, अनीता, गोविंद, पुष्पेंद्र, सत्येंद्र प्रशांत, अनूप, पिंकू, रीना, अमित समस्त निवासीगण नबाबगंज, फर्रुखाबाद समेत तीस लोग घायल हो गए।

Read it - शादी का रिश्ता तोड़ना युवती को पड़ा महंगा, युवक ने कर दिया ऐसा काम, उड़े हुए हैं सबके होश