25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे को देश भर के गिरजाघरों में प्रर्थना का दौर जारी है। इस दौरान गिरजाघरों का दृश्य देखते ही बनता है। चर्च के पादरी और ईसाई धर्मगुरुओं के साथ प्रर्थना करने के लिए महिलाओं, युवकों और बच्चों की भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। अलीगढ़ के जीटी रोड स्थित गिरजाघर में भी प्रार्थना की गई।