अलीगढ़

बेवजह बरसात से आखिर क्यों रोया किसान

Aligarh news:जिले में लगातार हो रही बेवजह बरसात की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से किसानों को प्रशासन के आगे रोना पड़ रहा है।

2 min read
Apr 01, 2023
प्रशासन से अपनी समस्याओं रखते किसान

अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों द्वारा बेमौसम बारिश के चलते जिले में किसानों की ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को लेकर एक ज्ञापन शनिवार को तहसील खैर एसडीएम को सौंपा गया है। भारतीय किसान यूनियन गुट के पदाधिकारियों द्वारा ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल को लेकर सोपे गए ज्ञापन में मांग की है कि ओलावृष्टि से जिले में बर्बाद हुई फसल का राजस्व टीम के द्वारा खेतों पर पहुंचकर किसानों की बर्बाद हुई फसल का मौका मुआयना किया जाए ओर सरकार से जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोएडा अथॉरिटी के द्वारा किसानों से अधिग्रहण की गई जमीनों को बिना रेट बताएं कंपनी को दी जा रही हैं। जिन जमीनों का किसानों को रेट बताए जाने की भी मांग की है।


क्या किसानों की मांगों का होगा निवारण

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के तहसील खैर क्षेत्र के ब्लॉक टप्पल निवासी भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के अलीगढ़ जिलाअध्यक्ष सुंदर सिंह बालियान के द्वारा पदाधिकारियों के साथ मिलकर शनिवार को तहसील खैर एसडीएम को ओलावृष्टि से जिले में किसानों की बर्बाद हुई फसल को लेकर उनके द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है। एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि जिले में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का राजस्व विभाग की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर बर्बाद हुई फसल का मुआयना करते हुए सरकार से पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्यारोल, डोरपुरी सहित आसपास के कई गांव की जमीन का नोएडा अथॉरिटी के द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है। नोएडा अथॉरिटी के द्वारा अधिग्रहण की गई किसानों की जमीनों के गाटा संख्या जारी किए जा चुके है।

किसानों को जागी प्रशासन से उम्मीद की लहर

लेकिन किसानों को उनकी जमीनों का उचित रेट नहीं बताया गया है। जिसके चलते नोएडा अथॉरिटी के द्वारा किसानों की कंपनी को दी जा रही जमीन का रेट बताए जाने की मांग की है। किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने संज्ञान लेते हुए बैठकर बातचीत किए जाने का आश्वासन दिया है।

Published on:
01 Apr 2023 08:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर