
bribe
अलीगढ़। जिले की तहसील इगलास में एक व्यक्ति को कानूनगो की रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाना मंहगा पड़ गया। वीडियो बनाने की जानकारी होने पर तहसील कर्मियों ने पहले तो उसे जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला यहीं नहीं थमा, पीड़ित युवक को मजिस्ट्रेट के यहां से जमानत भी नहीं दी गई और शांतिभंग के मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक को जेल भेज दिया।
ये है पूरा मामला
स्वतंत्र कुमार नाम का एक युवक दौलतपुर इगलास का निवासी है। स्वतंत्र कुमार तहसील इगलास में श्यौदान सिंह नाम के कानूनगो से हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिये गया था, लेकिन कानूनगो ने इस काम के लिए युवक को बहाने बनाते हुए टहलाना शुरू कर दिया। काफी समय खराब करने के बाद युवक से हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 50 रूपये रिश्वत की मांग की। पीड़ित युवक ने उसके पास 50 रूपये न होने की बात कही और 50 रूपये की जगह 30 रूपये रिश्वत के दे दिए। लेकिन पीड़ित युवक ने अपने एक अन्य साथी से इस पूरे वाक्ये का वीडियो बनाने को कह दिया।
पीड़ित युवक के साथी ने छिपकर इस पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। पीड़ित युवक ने पैसे देकर अपना काम पूरा कराया और वहां से बाहर निकल आया। लेकिन वीडियो बनाने की खबर तहसील कर्मियों को हो गई। वीडियो बनने की खबर मिलते ही मामला बिगड़ गया। तहसील कर्मियों ने पीड़ित युवक स्वतंत्र कुमार को बुरी तरह से पीटते हुए इस मामले की खबर पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया। इस दौरान उसका साथी वहां से बच निकला और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो वायरल करने वाले निर्दोष को जेल भेजने के मामले में वकीलों ने नाजारगी जाहिर की है। उन्होंने कानूनगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।वकीलों ने ये भी कहा है कि अगर जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे हड़ताल कर देंगे। वीडियो वायरल होने के बाद मामला मीडिया में पहुंचा तो पूरे मामले की जानकारी के लेने के लिये एसडीएम इगलास रामसूरत पांडेय से फोन पर बात की गई। एसडीएम ने फोन पर जवाब देते हुए कहा कि युवक की गलती ज्यादा नहीं है, लेकिन कुछ दिन जेल में रहेगा तो दुरुस्त हो जायेगा। एसडीएम का ये जवाब सुनने के बाद इस मामले पर जिलाधिकारी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने इस पूरे मामले पर एसडीएम इगलास रामसूरत पांडेय से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
Published on:
25 May 2018 03:11 pm

बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
