31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां आशापुरा टाइगर्स और एनआर राजपूत प्राइड ने जीते शुरुआती मुकाबले

Alirajpur News : प्रेरणा क्लब के तत्वावधान में असाड़पुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

2 min read
Google source verification
मां आशापुरा टाइगर्स और एनआर राजपूत प्राइड ने जीते शुरुआती मुकाबले

मां आशापुरा टाइगर्स और एनआर राजपूत प्राइड ने जीते शुरुआती मुकाबले

आलीराजपुर. जिले की सामाजिक संस्था प्रेरणा क्लब, असाड़ा राजपूत समाज के तत्वावधान में प्रशांत भाटी की स्मृति में असाड़पुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉन बास्को स्कूल में किया गया। शुरुआती मुकाबलों में मां आशापुरा टाइगर्स और एनआर राजपूत प्राइड ने जीत दर्ज की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मुकेश पटेल, एसपी विपुल श्रीवास्तव, विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष महेश पटेल, जिला खेल अधिकारी संतरा निनामा थे। अध्यक्षता राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश वाघेला ने की। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद व प्रशांत भाटी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलवन व माल्यापर्ण किया। जिला खेल अधिकारी ने क्लब के सदस्यों को क्रिकेट किट गिफ्ट दिया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अभिजीत सिंह राठौर, उपाध्यक्ष अंकित भाटी, सचिव आशीष वाघेला, क्रीड़ा सचिव सुधांशु चन्देल, कोषाध्यक्ष अमित भाटी, सह सचिव अक्षय वाघेला, सांस्कृतिक सचिव तनिष्क वाघेला ने किया। अतिथियों ने मैच के पूर्व टीम के खिलाडिय़ों का परिचय लिया व अतिथियों ने पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर शुभारंभ किया। टूर्नामेंटमें मां आशापुरा टाइगर्स किंग्स, इलेवन राजपूत, मेवाड़ इलेवन, सोलंकी सूरमा, राजपूत प्राइड व राजपूत पैंथर्स शामिल हैं। क्लब के अध्यक्ष अभिजीत राठौर, मीडिया प्रभारी राकेश चौहान व क्रीड़ा सचिव सुधांशु चन्देल ने बताया, प्रथम दिवस के मैच में मां आशापुरा टाइगर्स व एनआर राजपूत प्राइड विजेता रही। इस अवसर पर पुरेंद्रसिंह चंदेल व यतेंद्र सिंह भाटी, क्लब संरक्षक उमेश वर्मा, आशुतोष पंचोली, आरआई पुरुषोत्तम विश्नोई, बिजेंद्र सिंह तंवर, विजय गेहलोत, राजेश राठौर, हेमन्त सिसौदिया, मानेंद्र गहलोत, ज्ञानेंद्र गहलोत, पदम गहलोत, प्रबोध भाटी, राजा पंवार, सागर पंवार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
प्रशिक्षु आइएएस ने अंचल के भ्रमण के अनुभव किए साझा
आलीराजपुर. प्रशिक्षु आइएएस के दल ने अपने आलीराजपुर जिले के अनुभव को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साझा किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय, अपर कलेक्टर सुरेशचन्द्र वर्मा, एसडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी सहित समस्त आइएएस प्रशिक्षु उपस्थित थे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंड में अलग-अलग ग्रुप के रूप में शैक्षणिक भ्रमण करने वाले प्रशिक्षु आइएएस ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने जिले में एक सप्ताह के दौरान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं विभिन्न विकास योजनाओं के प्रभाव से जिले के ग्रामीणों के जीवन स्तर में आ रहे बदलावों का अध्ययन किया। साथ ही जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार, पशुपालन सहित अन्य सेक्टर में विशेष प्रयास करने तथा उक्त क्षेत्र में हुए विकास तथा कई लोगों के जीवन स्तर में आए बदलावों और सकारात्मक प्रयासों की जानकारी दी। दल ने जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों, आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन में आ रहे बदलाव, शिक्षा से क्षेत्र में हो रहे विकास और बदलाव के बारे में प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव बताए। कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार सहित अन्य विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उक्त प्रयासों से होने वाले सकारात्मक बदलाव की बात बताई। उन्होंने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बताई गई बातों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।

Story Loader