6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम समुदाय ने दुष्कर्मियों का किया बहिष्कार, शहर काजी का ऐलान- कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे

MP News : जोबट में आदिवासी किशोरी से दुष्कर्म के मामले में अब मुस्लिम समुदाय का पक्ष भी सामने आया है। शहर काजी ने कृत्य को निंदनीय ठहराते हुए दोषियों को कब्रिस्तान में जगह तक न देने का ऐलान किया है। साथ ही, समाज से बहिष्कार भी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
MP News

मुस्लिम समुदाय ने किया दुष्कर्मियों का बहिष्कार (Photo Source- Patrika)

MP News :मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में आदिवासी किशोरी से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप से जुड़े मामले में अब मुस्लिम समुदाय का पक्ष भी सामने आ गया है। शहर काजी सैयद आमिर-उल-हसन ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही, उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि, इस्लाम में ऐसे किसी कृत्य की कतई इजाजत नहीं है।

मुस्लिम समाज ऐसी हरकत करने वालों का बहिष्कार करता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, दोषियों को समुदाय के कब्रिस्तान में जगह भी नहीं दी जाएगी। यही नहीं, शहर काजी ने सर्व हिंदू समाज द्वारा उठाई जा रही बुलडोजर एक्शन की मांग का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, पुलिस प्रशासन वैधानिक कार्रवाई करे। मुस्लिम समाज उनके साथ है। प्रेसवार्ता में सैयद तनवीर उल हसन समेत बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

क्या है मामला?

जिले के अंतर्गत आने वाले जोबट के रहने वाले अहमद शेख, अमजद खत्री और इमरान पिता याकूब ने काम के लिए जोबट आई 17 वर्षीय आदिवासी किशोरी को मजदूरी के नाम पर वार्ड-11 में गुरुनानक मार्ग पर स्थित अहमद के मकान में बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि, घर पहुंचने पर आरोपियों ने उस पर जबरन मतांतरण कर मुस्लिम बनने और शादी करने का दबाव बनाया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। यही नहीं, इसके बाद इमरान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।