11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vrayagraj Violence : अटाला हिंसा में शामिल एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष समेत पांच अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

प्रयागराज हिंसा में शामिल लगभग 100 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य की खोज में लगातार पुलिस दबिश देने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ हिंसा में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने पांचों अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

2 min read
Google source verification
Vrayagraj Violence : अटाला हिंसा में शामिल एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष समेत पांच अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

Vrayagraj Violence : अटाला हिंसा में शामिल एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष समेत पांच अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

प्रयागराज: 10 जून को हुए प्रयागराज अटाला में बवाल को लेकर प्रयागराज प्रशासन सख्त रुख अपनाया है। कई दिनों से फरारी काट रहे उपद्रवियों की अब खैर नहीं होगी। जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर एक तरफ जहां प्रयागराज प्राधिकरण कार्रवाई में जुटा है तो वहीं सोमवार को प्रयागराज एसएसपी ने अटाला हिंसा में शामिल पांच अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

इन पांच अभियुक्तों के ऊपर इनाम घोषित

प्रयागराज हिंसा में शामिल लगभग 100 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो गई है। अन्य की खोज में लगातार पुलिस दबिश देने में जुटी है। वहीं दूसरी तरफ हिंसा में शामिल नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने पांचों अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

जिसमें से मुख्य रूप से 1-उमर खालिद पुत्र सय्यद मजहर शाहगंज निवासी, 2- फजल खान (पार्षद) पुत्र रामानंद सिंह करेलाबाग निवासी, 3- आशीष मित्तल पुत्र विमल चंद्र मित्तल लोहिया मार्ग सिविल लाइन निवासी 4-जीसान रहमानी पुत्र हाकिम अहमद निवासी अमरौली 5- शाह आलम ( एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष) पुत्र सय्यद महमूद अहमद निवासी करैली के ऊपर गिरफ्तारी को लेकर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।

पीडीए ने भी जारी किया है नोटिस

बतादें कि प्रयागराज हिंसा में शामिल एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई के मकान को लेकर पीडीए ने करेली के गौसनगर स्थित मकान नंबर-37/ 18 जे पर पीडीए द्वारा यह नोटिस चस्पा किया गया है। यह मकान एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम के भाई सैयद मकसूद का है। इसी मकान में उनका भाई शाह आलम भी रहता है। नोटिस के अनुसार जवाब नहीं मिला तो पीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। 14 जून को जारी इस नोटिस को 24 जून को सैयद मकसूद के मकान पर चस्पा किया गया। इस पीडीए के जोन-दो के जोनल अधिकारी अजय कुमार की ओर से नोटिस उत्तर प्रदेश नगर नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की धारा 27(1) के तहत जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट, जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कर दिया चौकने वाला काम

पीडीए की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रयागराज प्राधिकरण से बिना अनुमति लिए मकसूद ने उस स्थल पर करीब 40 फीट लंबे और 50 फीट चौड़े क्षेत्रफल में रोड वाइडिंग एवं सेट बैक कवर करते हुए पूर्व निर्मिथ भूतल और प्रथम तल पर निर्माण किया गया है। यह पूरी तरह से अवैध निर्माण है। जिसके कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा की जा रही है। इसके साथ ही नोटिस पर मकान पर किये गए अवैध निर्माण का भी फ़ोटो चस्पा किया गया है।