प्रयागराज

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी विवाद में 12 सितंबर को आ सकता है फैसला, जानें किस मामले में होनी है सुनवाई

Gyanvapi Case: हाईकोर्ट ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर 12 सितंबर यानी मंगलवार को फैसला दे सकता है। इससे पहले कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में आने वाला फैसले की तारीख आगे बढ़ा दी थी।

2 min read
Gyanvapi ASI Survey

Gyanvapi Case: हाईकोर्ट ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर 12 सितंबर यानी मंगलवार को फैसला दे सकता है। इससे पहले कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में आने वाला फैसले की तारीख आगे बढ़ा दी थी। इस मामले पर फैसला जुलाई में ही आना था, लेकिन कोर्ट ने दो बाद इसकी तारीख आगे बढ़ा दी। 12 सितंबर यानी मंगलवार को वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होनी है। इससे पहले 28 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में करीब एक घंटे तक सुनवाई चली थी।

इस दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से तीन बार जजमेंट रिजर्व होने के बाद भी फिर से सुनवाई किए जाने के फैसले पर ऐतराज जताया। इस दौरान हाईकोर्ट के पुराने फैसले के आधार पर दोबारा सुनवाई नहीं किए जाने की दलील दी गईं। मुस्लिम पक्ष ने कहा कि पिछले कई सालों में करीब 75 कार्य दिवसों पर इस मामले में सुनवाई हो चुकी है। ऐसे में अब इस मामले में फिर से सुनवाई नहीं की जा सकती। वहीं, हिंदू पक्ष ने कहा कि इस विवाद पर फैसला जल्दी आना चाहिए। हालांकि हिंदू पक्ष की ओर से दोबारा सुनवाई किए जाने पर के फैसले का विरोध नहीं किया गया। हाईकोर्ट अब इस मामले में 12 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगा। कोर्ट यह तय करेगा कि इस मामले में आगे सुनवाई की जानी है या फिर फैसला आना है।

पांच याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा हाईकोर्ट
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा ज्ञानवापी विवाद मामले से जुड़ी पांच याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की जा रही है। तीन याचिकाएं 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता से जुड़ी हुई है, तो वहीं दो याचिकाएं ASI के सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि 1991 के मुकदमे में विवादित परिसर हिंदुओं को सौंप जाने और वहां पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने की मांग की गई थी।

हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है कि वाराणसी की अदालत इस मुकदमे को सुन सकती है या नहीं' कोर्ट ने इस मामले में 25 जुलाई को अपनी सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था और फिर 28 अगस्त की तारीख फैसले के लिए तय की गई थी। हालांकि फैसले की तारीख को आगे बढ़ाया गया था। 12 सितंबर को इसपर सुनवाई होनी है।

Published on:
12 Sept 2023 07:14 am
Also Read
View All

अगली खबर