25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान बंद हो चुकी है अब नहीं मिलेगी सिगरेट, इतना सी बात पर दुकानदार को मार दी गोली

प्रयागराज में एक युवक ने 50 साल को बुजुर्ग को सिगरेट ना देने पर गोली मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
50 year old trader shot at by youth for not selling cigarette

सिगरेट न देने पर युवक ने दुकानदार के पैर में मारी गोली।

प्रयागराज से एक मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने दुकानदार को सिगरेट ना देने पर गोली मार दी। दुकानदार के पैर में कई जगह छर्रे लगने से जख्मी हो गया है। सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के तिलई बाजार इलाके के मकरौदा गांव है।

दरअसल, महरौंडा गांव निवासी 50 वर्षीय मकबूल अहमद घर में किराने की दुकान चलाते हैं। मंगलवार रात अंकुश पटेल नशे की हालत में मकबूल की दुकान पर पहुंचा और सिगरेट मांगी। जब मकबूल ने कहा कि दुकान बंद हो गई है, तो आरोपी चला गया और 15 मिनट बाद अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर लौटा।

इसके बाद आरोपी युवक दुकानदार से बहस और गाली-गलौज करने लगा। उसने दुकान के बंद दरवाजे में एक छोटी सी दरार से गोलीबारी शुरू कर दी और एक गोली व्यापारी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड पर अखिलेश बोले- सपा का प्रतिनिधिमंडल दोनों परिवारों से करेगा मुलाकात