
amit shah
प्रयागराज | गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद देश भर में जनजागरण कार्यक्रम के तहत सभाएं आयोजित की जा रही है। जिसके तहत आगामी 26 सितंबर को अमित शाह प्रयागराज आएंगे। इस दौरान जिलें में अमित शाह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों में भाजपा संगठन सहित प्रशासनिक अमला लग गया है। अपने इस दौरे पर अमित शाह लगभग तीन घंटे तक शहर में रहेंगे। अमित शाह की सभा शाम को शाम चार बजे आयोजित की जाने की सम्भावना है। अमित शाह शाम तीन बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सभा के संबोधन के बाद शाम 6 बजे तक दिल्ली वापस लौट जाएंगे। इस सभा के दौरान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित प्रदेश के कई कद्दावर मंत्री सांसद और विधायक शामिल होंगे।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल अमित शाह की गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए 35ए एवं अनुच्छेद 370 कश्मीर से हटाने का फैसला लिया। जिसके बाद कश्मीर मुद्दे पर लिए गये निर्णय और उसके आगामी सरकार की मंशा से अवगत कराने के लिए जन जागरण अभियान के तहत में देश में 35 बड़ी सभाएं आयोजित की जानी है। इसके अलावा 370 छोटी व मध्यम सभाएं भाजपा नेतृत्व करेगा। इन सभाओं की शुरुआत हो चुकी है प्रदेश में दो बड़ी सभाएं सुनिश्चित हैं जिनमें प्रयागराज और लखनऊ में होनी है इसमें केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय स्तर के वक्ता भी शामिल होंगे प्रयागराज की सभा आगामी 26 सितंबर को होगी।
इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।पार्टी ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है ।महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता के अनुसार गृह मंत्री के इस कार्यक्रम के लिए यमुनापार के नैनी क्षेत्र के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज शहर के बीच में व्यवहार और सिविल लाइंस स्थित एक प्रेक्षागृह में सभा कराने का प्रस्ताव रखा गया है जल्द ही तीनों स्थानों में से एक पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि अमित शाह कुंभ के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज किराम बाद में बड़ी जनसभा को संबोधित किए थे गृह मंत्री बनने के बाद अमित साहब पहली बार प्रयागराज आएंगे।
Published on:
10 Sept 2019 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
