12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़कों पर मवेशी राज, जिम्मेदार मौन

शहर की सड़कों पर लावारिस घूम रहे मवेशी आमजन के लिए तकलीफदेह साबित हो रहे हैं। इनका सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर जमावड़ा शुरू हो जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

शहर की सड़कों पर लावारिस घूम रहे मवेशी आमजन के लिए तकलीफदेह साबित हो रहे हैं। इनका सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर जमावड़ा शुरू हो जाता है।

पत्रिका टीम के सदस्यों ने सैम्पल सर्वे के तौर पर बुधवार को सुबह 11 से 12.30 बजे तक तीन विभिन्न प्रमुख मार्गों का एक साथ दौरा किया तो हालात भयावह दिखे। महज इस डेढ़ घंटे की कसरत में इन रास्तों पर साढ़े तीन सौ मवेशी बेधड़क आमजन की राह रोकते, खौफ पैदा करते दिखे।अकेले राजमार्ग के छोटे से खंड में पर ये आंकड़ा पौने तीन सौ रहा। जानकारों की माने तो पूरे शहर में हजार से ज्यादा मवेशी दिनभर सड़कों लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

यह है एनएच का हाल

शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिलायंस पेट्रोल पंप से खंडिया तक 232 मवेशी सड़कों पर डोल रहे थे। मामा-भांजा (प्रताप चौक) से रिलायंस पेट्रोल पम्प तक 17 जानवर रोड पर विचरण करते मिले। प्रताप चौक पर करीब 14 मवेशी, एसआरजी चिकित्सालय से लेकर पशु चिकित्सालय तक 32 जानवर बीच रोड पर विचरण करते मिले। वहीं जिदंल मेडिकल से लेकर खंडिया तक 68 तथा खंडिया से लेकर संजीवनी अस्पताल तक 88 जानवर घूमते हुए पाए गए। निर्भयसिंह सर्किल पर करीब 13 जानवर मिले।

गढग़ेट से मंगलपुरा

पत्रिका टीम सदस्य गढग़ेट से एबीबीजे बैंक होते हुए मंगलपुरा पहुंचा तो 94 पशु सड़कों पर जमे देखे गए। इनमें भीड़भाड़ वाले मंगलपुरा टेक से स्टूडेंट बुक डिपो तक 15, डिपो से अग्रवाल सेवा सदन तक 14 मवेशी सड़कें पर जमे मिले।

संजय कॉलोनी से प्रताप चौक: इधर, पत्रिका टीम सदस्य जब चंदा महाराज की पुलिया, फोरेस्ट ऑफिस से प्रतापचौक तक पहुचा तो 27 जानवर खुले रूप से सड़क पर घूमते हुए मिले।