प्रयागराज के होलागढ़ क्षेत्र में शनिवार को अचानक सेना का हेलीकॉप्टर उतर गया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।
प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास शनिवार को सेना के चीता हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। तकनीकी खराबी के चलते चीता हेलीकॉप्टर में समस्या आई थी। सेना के इंजीनियरिंग यूनिट के लोग मौके पर पहुंचे और कमियों को दूर करने में लगे रहे। सेना के अधिकारियों ने बताया की हेलीकॉप्टर अयोध्या से प्रयागराज जा रहा था।
खेत में हेलीकॉप्टर के उतरते ही जुटी भीड़
होलागढ़ के मुख्य बाजार में हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के बाद ही आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसी तरह स्थानीय पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें हेलीकॉप्टर के पास जाने से रोका। बाजरे के खेत में उतरे हेलीकॉप्टर की सूचना पर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए थे। वहीं दोपहर तक हेलीकॉप्टर के मरम्मत का काम चलता रहा।