25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj Violence: बवाल में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई तेज, पांच हुए और गिरफ्तार, 97 भेजे गए जेल

प्रयागराज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर जारी के बाद पकड़े गए उपद्रवियों से पूछताछ के बाद कई नए नाम सामने आए हैं। जितने भी नए नाम और पुराने आरोपियों की तलाश जांच टीम कर रही है। इन आरोपियों को पकड़कर भूमिका की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप, अटाला स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम अहमद अली समेत अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।  

2 min read
Google source verification
प्रयागराज बवाल में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई तेज, पांच हुए और गिरफ्तार, 97 भेजे गए जेल

प्रयागराज बवाल में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई तेज, पांच हुए और गिरफ्तार, 97 भेजे गए जेल

प्रयागराज: पिछले जुमे के नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर प्रयागराज पुलिस ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी है। शहर के अटाला इलाके में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने पांच और आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया। इस तरह अब तक कुल 97 आरोपितों पर कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही 7 नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। इन आरोपियों के पोस्टर जारी करने के बाद गिरफ्तारी का काम जारी है। पोस्टर में जितने भी आरोपी हैं सभी की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित है।

छापेमारी में जुटी टीम

प्रयागराज में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस और एसओजी की टीम लगातार उपद्रवियों की तलाश कर रही है। अलग-अलग और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बुधवार को भी करेली और खुल्दाबाद पुलिस ने अटाला के आसिफ, निहालपुर के आसिफ, दामूपुर के फरहान अहमद, कसारी-मसारी के मोहम्मद इस्लाम और रसूलपुर के इलियास को गिरफ्तार किया। फिर सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड बनवाकर नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: कल है जुमे की नमाज, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स, रणनीति तैयार

पूछताछ में सामने आए कई नए नाम

प्रयागराज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर जारी के बाद पकड़े गए उपद्रवियों से पूछताछ के बाद कई नए नाम सामने आए हैं। जितने भी नए नाम और पुराने आरोपियों की तलाश जांच टीम कर रही है। इन आरोपियों को पकड़कर भूमिका की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप, अटाला स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम अहमद अली समेत अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।