15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq-Ashraf Murder: आरोपियों से बरामद नहीं हुआ मोबाइल, क्या खुलेगा अतीक-अशरफ की हत्या का राज?

Atiq-Ashraf Murder: एक बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल लेकर जा रही थी, इसकी जानकारी शूटर्स को कैसे मिली?

2 min read
Google source verification
Atiq-Ashraf murder Mobile was not recovered from accused

अतीक अहमद और अशरफ अहमद

प्रयागराज में माफिया अतीक-अशरफ की लाइव टीवी पर हत्या कर दी गई। यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया।

इसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेस किया। जहां तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड की मांग स्वीकार कर ली गई। बुधवार को पुलिस तीनों शूटरों सनी सिंह उर्फ मोहित, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को लेकर प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज कोर्ट पहुंची थी।

आरोपियों के पास से मोबाइल फोन नहीं मिला है
पुलिस के लिए तीनों शूटरों का मामला अभी पहेली बना हुआ है। अब कस्टडी मिलने के बाद कुछ ऐसे अहम सवालों की लंबी लिस्ट सामने आई है, जो पुलिस इन आरोपियों से पूछ सकती है। इसमें सबसे अहम सवाल मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है। पुलिस को इन तीनों आरोपियों के पास से मोबाइल फोन नहीं मिला है।

अब पुलिस यह जानना चाहती है कि आखिर इन तीनों के मोबाइल फोन कहां हैं? ये तीनों मोबाइल लेकर वारदात करने क्यों नहीं गए थे? अगर इनके पास मोबाइल नहीं थे, तो ये तीनों आपस में संपर्क में कैसे आए थे? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों से पूछताछ के लिए सवालों की तरह ही 100 से अधिक सवालों की लिस्ट तैयार की गई है।

किसके इशारे पर फायरिंग शुरू की गई?
पुलिस आरोपियों से यह भी जानना चाहेगी कि आखिर जब उनके पास मोबाइल फोन नहीं था, तो वहां उन तीनों के अलावा क्या कोई और थो जो कोऑर्डिनेट कर रहा था? पुलिस यह भी पूछेगी कि वह मेन हैंडलर कौन था, जिसके इशारे पर फायरिंग शुरू की गई?

यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ की हत्या बनी पहेली, कातिलों का कहना कुछ, कनेक्शन कुछ, आखिर क्या है मामला?

एक बड़ा सवाल यह भी है कि पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल लेकर जा रही थी, इसकी जानकारी शूटर्स को कैसे मिली? हालांकि सवाल कई हैं, लेकिन मोबाइल को लेकर रहस्य काफी बड़ा है। तीनों आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था।

क्या इस हत्याकांड के पीछे का मास्टरमाइंड कोई और है?
इसके बावजूद उसका मोबाइल भी बरामद नहीं हुआ है। अगर इन आरोपियों के मोबाइल बरामद होते हैं, तो यह पता लगाया जा सकता है कि ये किसके संपर्क में थे। अगर इस हत्याकांड के पीछे का मास्टरमाइंड कोई और है, तो उसतक पहुंचने का जरिया मोबाइल फोन हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड के आरोपी लवलेश पर आया बजरंग दल का बयान, बताई कनेक्शन की सच्चाई

अतीक और अशरफ को मारने के लिए आरोपियों ने अत्याधुनिक और लाखों रुपए की जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया था। अब पुलिस पूछेगी कि उन्हें ये महंगा हथियार किसने दिया? पुलिस आरोपियों से इस संबंध में भी पूछताछ करेगी कि आखिर उनके पास ये पिस्टल कहां से आया?