
अतीक अहमद का फाइल फोटो।
Umesh pal Murder case: बिथरी चैनपुर पुलिस ने आतिन जफर से पूछताछ की। इसके बाद शनिवार को आतिन जफर को जेल भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि वकील उमेश पाल हत्या की साजिश बरेली जेल में रची गई। अतीक का बेटा असद और भाई अशरफ ने मर्डर की पूरी पटकथा लिखी। जेल में अवैध रूप से मिलने पर थाना बिथरी चैनपुर में माफिया अतीक के भाई खालिद, साले सद्दाम, लल्ला गद्दी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
आतिन जाफर को भेजा जेल
पुलिस ने आतिन जफर को प्रयागराज से गिरफ्तार करके बरेली लाया। आतिन जाफर खुल्दाबाद का रहने वाला है। आतिन जाफर को बिथरी चैनपुर पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने पूछताछ की। आतिन जाफर ने बताया कि असद के साथ बरेली जेल अतीक के भाई अशरफ से मिलने के लिए आया था। उसने बतया कि अशरफ और असद ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची। आतिन जफर ने बताया कि 10 फरवरी को अशरफ से बरेली जेल में मुलाकात की थी।
650 रुपए का बिस्कुट लेकर अशरफ से मिलने गए थे जेल
सद्दाम उन लोगों को जेल लेकर गया। बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी ने उन लोगों की मुलाकात कराई थी। इसके बदले असद ने शिवहरि को पैसे भी दिए थे। अशरफ के लिए लखनु के एक बड़े मॉल से 650 रुपए का बिस्कुट का पैकेट लेकर आया था। मुलाकात के दौरान अशरफ और असद ने उमेश पाल की हत्या को लेकर बात शुरू की। उसके सामने ज्यादा बातचीत न करके वहां से हटा दिया।
Published on:
24 Sept 2023 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
