24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरोगा की फर्जी वर्दी पहनकर गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने पंहुचा युवक , इस तरह हुआ गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड को सुना रहा था अपनी बहादुरी के किस्से

2 min read
Google source verification

प्रयागराज। अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में प्रेमी को सलाखों के पीछे जाना पड़ा। फिल्मों में दिखाई जाने वाली कहानी को प्रयागराज में एक युवक चरितार्थ करने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंच गया है ।दरोगा की वर्दी पहनकर गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना युवक को बेहद महंगा पड़ा है। यहीं नही पकड़ा गया युवक अपनी दोस्त और उसके दोस्तों को अपने बहादुरी की कहानी भी सुना रहा था।


इसे भी पढ़े-गिरफ्तार हुए पूर्व एमडी एपी मिश्रा, यूपी के इस जिले में तैनाती के दौरान की थी सबसे ज्यादा तरक्की


जानकारी के मुताबिक शहर के मेयोराबाद का रहने वाला प्रियांशु सिंह के पिता कालिका सिंह घुड़सवार पुलिस में सिपाही थे। उनका निधन हो चुका है। उनकी जगह मृतक आश्रित कोटे में प्रियांशु को नौकरी मिली थी। वह शहर के प्रतिष्ठित स्कूल मेरी लुकस कॉलेज से 12वीं के बाद बीए की पढ़ाई कर रहा है। इंटर में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा से उसकी दोस्ती है। प्रियांशु गर्लफ्रेंड को रौब दिखाने के इरादे से दरोगा के डबल स्टार वाली वर्दी पहनकर ओला कार से मेरी लुकस स्कूल पहुंच गया। दरोगा की वर्दी में होने की वजह से गार्ड ने भी उसे विद्यालय में प्रवेश करने से नहीं रोका।


इसे भी पढ़े- Smog alert : स्मॉग इसलिए बन रहा जानलेवा ,जानकारों ने दी चेतावनी


पुलिस के अनुसार कॉलेज में लंच के समय प्रियांशु कैंपस में पहुंचा। अपनी गर्लफ्रेंड और उसके दोस्तों के सामने बड़ी -बड़ी बातें करने लगा। उसने कई झूठी कहानियां भी सुनाई ।जिसमें उसने बताया कि उसने अपराधियों को कैसे पकड़ा है ।किस तरह से आरोपियों को गिरफ्तार करता है। परिसर में उसे काफी देर तक देखकर लोगों को शक हुआ सूचना पुलिस को मिली तो क्राइम ब्रांच के सिपाही मौके पर पहुंचे और उसे पकड़कर कर्नलगंज थाने लें गये। जहां उसके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी वर्दी इस्तेमाल करने का मुकदमा लिखा गया। जानकारी के मुताबिक थाने पर पंहुची माँ ने बताया की प्रियांशु अपने पिता की जगह जल्द ही नौकरी पाने वाला है।