25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉलगाड़ियों को डीएफसी ट्रैक पर शिफ्ट कर महाकुंभ के दौरान, इंडियन रेलवे ट्रैक पर अधिक से अधिक, पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा सकेंगी_मुकुल सरन माथुर

रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के आपरेशन कंट्रोल सेंटर प्रयागराज पहुंचे, उन्होंने डीएफसी ट्रैक पर सुरक्षित ज्यादा से ज्यादा मालगाडिया चलाने के निर्देश दिए, ट्रांसपोर्टेशन में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा फ्रेट कॉरिडोर।

2 min read
Google source verification
occ_vigit_mukulsaran_mathur.jpg

प्रयागराज:महाकुंभ के कार्य में देरी ना हो। समयबद्ध तरीके से सभी कार्य हो जाए। उत्तर मध्य रेलवे, डीएफसी एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर चरण बद्ध तरीके से महाकुंभ के लिए प्रस्तावित कार्य पूरा करे। गुरुवार को सूबेदारगंज स्थित ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर पहुंचे रेलवे बोर्ड के प्रधान मुख्य कार्यकारी निदेशक इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ने, सूबेदारगंज स्थित 4.20 एकड़ भूमि पर बने डीएफसीसीआईएल के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर(ओसीसी) का निरीक्षण किया। उन्हें मेक-इन-इंडिया के तहत बनाए गए कंट्रोल रूम की विभिन्न जानकारियां दी गई। बताया गया कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के पूरे मार्ग को यहीं से देखा जा सकता है। ट्रेन संचालन, बिजली सहित सभी तकनीकी प्रणाली को देखा व नियंत्रित किया जा सकता है।

मुकुल सरन माथुर ने एनआरपी- 2030 के लक्ष्यों को प्राप्त करने में गलियारे की संभावना पर अधिकारियों के विचार जाने। पूछा कि क्या चुनौतियां हमारे सामने हैं और उसका निदान क्या कर सकते हैं। उन्होंने न्यू सोननगर (बिहार) से न्यू सानंद (गुजरात) के बीच डीएफसी लाइन जुड़ने पर बधाई दी, कहा कि यह भारत में माल परिवहन के नए युग की शुरुआत है, देश की अर्थव्यवस्था में गेमचेंजर होगी यह परियोजना।

विंडो ट्रेलिंग के मध्याम से निरीक्षण करते हुए पहुंचे प्रयागराज

रेलवे बोर्ड के प्रधान मुख्य कार्यकारी निदेशक इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ने डीएफसी ट्रैक पर विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण किया यह निरीक्षण न्यू सोननगर से न्यू डीडीयू एवम न्यू डीडीयू से प्रयागराज व प्रयागराज से न्यू भाऊपूर तक डीएफसी द्वारा बनाए गए स्टेशनों एवम ब्रिजो का निरीक्षण किया एवम बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया एवम ज्यादा से ज्यादा मालगाड़ियों को डीएफसी ट्रैक पर चलाने के निर्देश भी दिए।

डीएफसी ट्रैक पर जल्द से जल्द बची हुई मालगाड़ियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा_ मुकुल सरन माथुर

रेलवे बोर्ड के प्रधान मुख्य कार्यकारी निदेशक इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ने प्रयागराज पहुंच कर उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए की जितनी ज्यादा से ज्यादा माल गाड़ियां डीएफसी ट्रैक पर चलाएं जिससे इंडियन रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ियों का दबाव बना ना रहें और अधिक से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सके एवं जो ट्रेनें चल रही हैं वह समय से अपने गंतव्य तक पहुंचे। जिससे महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधानुसार ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चला सके।


दिल्ली हावड़ा रूट पर कम हुई ट्रेनों की लेट लतीफी

वर्तमान समय में ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में न्यू सोननगर से दादरी खंड चालू होने से भारतीय रेलवे ट्रैक पर चलने वाली मालगाड़ियां जो ईसीआर और एनसीआर से होकर आएंगी उन्हें ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऊपर ले जाया जाएगा, जल्द से जल्द पूर्णतया मालगाड़ियों को डीएफसी ट्रैक पर शिफ्ट कर दिया जाएगा,सभी डिवीजनों को निर्देशित कर दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मालगाड़ियों को डीएफसी ट्रैक पर दे, जिससे आने वाले समय में सवारी ट्रेनों की लेट लतीफी खतम हो जायेगी।


आज निरीक्षण के दौरान ईडी/इन्फ्रा, रेलवे बोर्ड रवि चतुवेर्दी एवम डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक आर.के.जैन एवम परिचालन एवम व्यवसाय विकास निदेशक नंदूरी श्रीनिवास एवम निदेशक परियोजना व योजना पंकज सक्सेना एवम मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी एवम मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश एवम महाप्रबंधक समन्वय पश्चिम देवेंद्र सिंह एवम अपर महाप्रबंधक परिचालन/व्यवसाय विकास मन्नू प्रकाश दुबे आदि ऑफिसर उपस्थित रहे।