प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के दौरान मतपेटिका लूटने के मामले में पुलिस ने अज्ञात प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। निर्वाचन अधिकारी की तहरीर पर कार्रवाई की गई है।
प्रयागराज। बीते शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के दौरान शाम को कुछ लोगों ने मतपेटिका लूट ली थी। एक दिन बाद कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र देव शुक्ला ने अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ने वाले तीन अज्ञात प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पूरे प्रकरण में पुलिस जांच में जुट गई है।
विवाद का वीडियो भी वायरल, समर्थकों ने गेट तोड़ा
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के दौरान वकीलों का आपस में विवाद, मतपेटिका लेकर भागने और हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने मतदान प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने समेत अन्य आपराधिक धाराएं भी मुकदमें में बढ़ाई है। निर्वाचन अधिकारी ने शिकायती पत्र में कहा है कि जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष और महासचिव के पद पर कड़ी टक्कर चल रही थी। कई उम्मीदवारों ने निकास द्वार के माध्यम से जिला अदालत परिसर में प्रवेश किया और चल रही मतदान प्रक्रिया को बाधित किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए मतदान केंद्र के मुख्य द्वार को तोड़ दिया। इसके साथ ही, कुछ लोग परिसर से मतपेटी संख्या दो लेकर भाग गए, जो बाद में खाली पाई गई।