
up police
प्रयागराज | प्रयागराज पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। परिवारिक विवाद में एक मासूम क़ा हत्या की नियत से अपहऱण करने क़ा मामला सामनें आया है। जिसमें पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। मामला कोरांव थाना क्षेत्र के रंगनाथ महुली गांव क़ा है, जहां दो परिवारो के बीच काफ़ी समय से विवाद चल रहा है। जिसमें जियारत अली को उसके विरोधियों ने सबक सिखाने के लिए उसके नौ वर्षिय मासूम बच्चे क़ा स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर से अपहरण कर लिया गया था।
पुलिस के अनुसार 15 जुलाई को स्कूल से देर शाम तक बच्चे के घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की देर रात तक कोई सुराग नहीं लगने पर संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रिय हुई कोरांव पुलिस ने दो टीमें बनाकर बच्चे की खोजबीन शुरू की। जिसे सत्रह जुलाई की देर रात प्रयागराज और एमपी बॉर्डर पर अतरैज़ी जंगल में अपहरणकर्ताओं और पुलिस में मुठभेड़ हुई जिसमें बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुए छः अपहर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया।
जिनके पास से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस और जिंदा बम की बरामदगी के साथ किराए पर लाई गई घटना में प्रयुक्त हुई चार पहिया वाहन को भी बरामद किया है। पुलिस को पूछतांछ में आरोपियों ने बताया की परिवारिक विवाद चल रहा था जिसके कारण जियारत अली को सबक सिखाने के लिए उसके बच्चे मासूम क़ा अपहरण किया था। वहीं अपहर्त बच्चे के परिजनों की माने तो बच्चे को बेचने की नियत से अपहरण किया गया था लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते बच्चे को बेचने से पहले ही आरोपीयों को पकड़ लिया गया।
वही परिजनों का आरोप है की बच्चे की हत्या के नियत से अपहरण किया था,उन्होंने बताया की दोनों के परिवार में लंबे सेमी से विवाद चल रहा है ।
Published on:
18 Jul 2019 10:24 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
