scriptबाहुबली पिता विजय मिश्रा को जेल से छुड़ाने के लिए बेटी ने मांगा पांच करोड़, रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला | Daughter asked for five crores to get Vijay Mishra out of jail | Patrika News

बाहुबली पिता विजय मिश्रा को जेल से छुड़ाने के लिए बेटी ने मांगा पांच करोड़, रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

locationप्रयागराजPublished: May 07, 2022 02:19:20 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

प्रयागराज के रहने वाले कारोबारी रामआसरे ने रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगा है कि बाहुबली की बेटी सीमा मिश्रा ने पिता को जेल से छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मामले में जार्जटाउन पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुटी है।

बाहुबली पिता विजय मिश्रा को जेल से छुड़ाने के लिए बेटी ने मांगा पांच करोड़, रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

बाहुबली पिता विजय मिश्रा को जेल से छुड़ाने के लिए बेटी ने मांगा पांच करोड़, रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

प्रयागराज: बाहुबली विजय मिश्रा वर्तमान में आगरा जेल में बंद है लेकिन मुश्किलें कम नहीं हो रही है। अब विजय मिश्रा की बेटी सीमा मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज के रहने वाले कारोबारी रामआसरे ने रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगा है कि बाहुबली की बेटी सीमा मिश्रा ने पिता को जेल से छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मामले में जार्जटाउन पुलिस मुकदमा पंजीकृत करके जांच में जुटी है।
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाले आम आसरे मिश्र ने बिजेनस मैन हैं। उन्होंने आरोप है लगाया है कि बीते 22 अप्रैल को वह जार्जटाउन इलाके में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर के पास गए थे। वह डॉक्टर को दिखाकर बाहर निकले तो उनकी कार में एक अज्ञात व्यक्ति बैठ गया। वह उन्हें तमंचा सटाकर धमकी दी कि पूर्व विधायक विजय मिश्र को जेल से छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो। अगर ऐसा नहीं किया तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे।
यह भी पढ़ें

बाहुबली मुख्तार अंसारी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने खुद को सुनवाई से किया अलग, जानिए वजह

धमकी मिलने के बाद कारोबारी प्रतापगढ़ चला गया और आरोप है कि 25 अप्रैल को पूर्व विधायक की बेटी सीमा मिश्रा ने रकम लेने के लिए अज्ञात व्यक्ति को गांव पर भेजा था। व्यक्ति रुपये न देने पर फिर से बेटे को जान से मारने की धमकी दी और झूठे मुकदमे में फसाने की बात कही। कारोबारी ने जिसकी शिकायत जार्जटाउन थाने को की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की। जार्जटाउन इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि मामले में सीमा मिश्रा और दो अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मामले में रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कारोबारी का आरोप है कि उनके बेटे की 27 अप्रैल को शादी तय थी। लेकिन धमकी से डर कर बेटे की शादी स्थगित करनी पड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो