6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे प्रयागराज, निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को देंगे गुरु मंत्र

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अमृत सरोवर महोत्सव को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। अधिकारियों से तैयारी का जायजा लेने के बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ सभासदों के साथ भी बैठक करेंगे। आगामी होने वाले नगर निगम चुनाव की रणनीति तैयार करने का टिप्स देंगे।

2 min read
Google source verification
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे प्रयागराज, निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को देंगे गुरु मंत्र

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे प्रयागराज, निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को देंगे गुरु मंत्र

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलकर डिप्टी सीएम सर्किट हाउस पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी और तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया। इसके बाद वह आमृत सरोवर महोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों सहित भाजपा सभासद के साथ बैठक में शामिल होंगे। बैठक खत्म करने के बाद उपमुख्यमंत्री गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अमृत सरोवर महोत्‍सव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अमृत सरोवर महोत्सव को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। अधिकारियों से तैयारी का जायजा लेने के बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

नगर निगम चुनाव को लेकर देंगे गुरु मंत्र

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ सभासदों के साथ भी बैठक करेंगे। आगामी होने वाले नगर निगम चुनाव की रणनीति तैयार करने का टिप्स देंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि एक ही वार्ड से कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में समान विचारधारा के लोगों में मतभेद हो सकता है। इस स्थिति को बचाने के लिए माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री केशव बैठक कर जरूरी निर्देश दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद की बढ़ी मुश्किलें, 50 हजार से अब एक लाख होगी इनाम की राशि

गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

शाम चार बजे ज्वाला देवी इंटर कालेज में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आरएसएस की ओर से आयाेजन किया जाता रहा है। इसमें आरआरएस के स्वम सेवक शामिल होते हैं और स्थानीय लोग भी जुड़ते हैं।