
अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड का मंगलवार को चौथा दिन है. अब तक कि पूछताछ में ईडी को मुख्तार की कंपनी और निजी बैंक खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली है. मुख्तार की कंपनी से बड़े बिल्डरों के साथ ही कुछ सफेदपोश माफियाओं के जुड़ाव का खुलासा हुआ है अब ईडी की टीम इन तथ्यों की पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक लेन-देन से जुड़े लोगों को समन भेजकर ईडी बयान दर्ज करने के लिए प्रयागराज बुलाने की तैयारी कर रही है. अभी तक ईडी ने अब्बास अंसारी के 10 बैंक खातों की पड़ताल की है.मुख़्तार अंसारी के बहनोई भी गिरफ्तार इससे पहले सोमवार को ईडी ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा उर्फ आतिफ को भी गिरफ्तार किया है. देर रात आतिफ को लेकर ईडी के अधिकारी प्रयागरा पहुंच गए. ईडी आज अब्बास अंसारी उसके मामा सरजील रजा का आमना सामना करा सकती है.
ईडी ने किससे किससे की है पूछताछ
ईडी की टीम सरजील को प्रयागराज लाकर उसका सामना मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास से करा सकती है. पूछताछ के बाद ईडी की टीम सरजील को गिरफ्तार भी कर सकती है. सरजील की गिरफ्तारी के बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में माफिया के परिवार से यह दूसरी गिरफ्तारी होगी. जल्द ही मुख्तार के परिवार से कुछ और गिरफ्तारियां भी करने की तैयारी में है ईडी.
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मार्च में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने मुख्तार के भाई और बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी से इस साल नौ मई, मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी और उनके विधायक बेटे शोएब अंसारी से 10 मई को और बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी से 20 मई को पूछताछ की थी. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद चार नवंबर को अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था. इस समय वो सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में हैं.
Updated on:
08 Nov 2022 03:07 pm
Published on:
08 Nov 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
