21 फरवरी को टूटेगी चुप्पी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में 21 फरवरी से बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की अब सभा होने जा रही है। भाजपा, बसपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं की अब प्रयागराज की धरती पर चुप्पी टूटने जा रही है। 21 फरवरी को बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सभा को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही 25 फरवरी तक दिग्गज नेताओं का प्रचार चलता रहेगा। 23 फरवरी को अखिलेश यादव तो 24 को प्रधानमंत्री भी सभा को संबोधित करेंगे। 21 से 25 फरवरी के बीच राहुल और प्रियंका गांधी का रोड शो भी तय हो सकता है।
समाजवादी दिग्गज नेताओं का आगमन शुरू समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों का प्रयागराज में दौरा शुरू हो गया है। जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश के महासचिव राज नारायण बिंद शनिवार को देर शाम पहुंचकर 21 फरवरी तक चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव 23 और 25 फरवरी प्रचार में दम देंगे। 23 फरवरी को पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा जिले में रहेंगे और प्रचार में जोश भरेंगे।