प्रयागराज

UP Board Exam 2024: सिर्फ एडमिट कार्ड से नहीं मिलेगी एंट्री, एग्जाम सेंटर में घुसने के पहले पार करनी होगी ये परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। 2023 की बोर्ड परीक्षा से ज्यादा 2024 की बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा। 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल बोर्ड जारी कर चुका है।

less than 1 minute read

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। जल्दी ही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने की संभावना जताई जा रही है। एग्जाम सेंटर्स पर इस बार ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। एडमिट कार्ड के अलावा इस बार विद्यार्थियों को एक और परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद ही वे एग्जाम हॉल में घुस सकेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद नक़ल रोकने के लिए इस बार एग्जाम सेंटर्स पर फेस रीडिंग करने की तैयारी कर रहा है।


ऐसे करेगा काम
फेस रीडिंग के दौरान परीक्षार्थियों को फेस को स्कैन किया जाएगा जिसके बाद पहले से मौजूद डेटाबेस में परीक्षार्थी की फोटो मिलाई जाएगी। मेल खाने पर ही एग्जाम सेंटर्स में घुसने की अनुमति मिलेगी।


नक़ल रोकने को ये भी है इंतजाम
नकल रोकने को एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था पहले से ही की गई है। बीते साल बोर्ड परीक्षा में काॅपियों पर बारकोड भी लगा था। ऐसे ही स्चूलों को एग्जाम का सेंटर बनाया जाता है जहां इसकी उचित व्यवस्था होती है।

Published on:
21 Nov 2023 11:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर