25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तार हुए पूर्व एमडी एपी मिश्रा, यूपी के इस जिले में तैनाती के दौरान की थी सबसे ज्यादा तरक्की

ईपीएफ घोटाले में गिरफ्तार किया गया

2 min read
Google source verification
Former MD of Power Corporation AP Mishra arrested

गिरफ्तार हुए पूर्व एमडी एपी मिश्रा, यूपी के इस जिले में तैनाती के दौरान की थी सबसे ज्यादा तरक्की

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में लगातार हो रही बड़े अफसरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर में हलचल मची है। वही उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज में भी उनके कई जानने वाले उनकी गिरफ्तारी से हैरान है ।बता दें कि एपी मिश्रा का प्रयागराज से घरेलू संबंध रहा है। यही नहीं उन्होंने प्रयागराज में रहते हुए सफलता की तमाम ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं।

पूर्व एमडी एपी मिश्रा ने संगम नगरी से अपने नाम कामयाबी की इबादत यहीं से दर्ज की हैं उन्होंने जिले में अपनी तैनाती के दौरान दो कुंभ हुआ एक अर्ध कुंभ संपन्न कराया। एसडीओ से लेकर एसई तक का सफर उन्होंने इसी जिले से पूरा किया। 2007 अर्द्धकुंभ के दौरान बिजली विभाग ने खूब सरहना बटोरी थी। कुंभ की गई लाइटिंग देखने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आये थे।

इसे भी पढ़े- जवाहर पंडित मर्डर केस में उम्रकैद की सजा पाने वाले करवरिया बंधुओं को जेल में मिला यह काम

मूल रूप से यूपी के गोंडा के रहने वाले इंजीनियर एपी मिश्रा 1976 में बतौर मीटर एसडीओ प्रयागराज आए थे। एपी मिश्रा 2001 के कुंभ में एक्सीडेंट पद पर तैनात रहे। वर्ष 2007 में होने और कुंभ भी कराया प्रयागराज में ही उन्हें एक बार फिर तरक्की मिली। और वह एसई (अधीक्षण अभियंता) बनाए गए उन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन मिला था। मुख्य अभियंता की जगह पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी उन्हें बनाया गया था।

देशभर में एपी मिश्रा 30 -31 जुलाई 2012 को सुर्खियों में आए ।गौरतलब है कि 31 जुलाई को देशभर में ग्रिड फेल होने की वजह से बिजली ट्रिपिंग की बड़ी समस्या आई थी। दो दिन तक इस समस्या की रिकवरी में इंजीनियर एपी मिश्रा ने अहम रोल निभाया था। जिस पर तत्कालीन सरकार ने आईएएस अवनीश अवस्थी को हटाकर यूपी पावर कारपोरेशन के इतिहास में पहली बार किसी इंजीनियर को एमडी पद पर तैनात किया था। बता दें कि एपी मिश्रा को बिजली कर्मचारियों की ईपीएफ घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।